नई दिल्ली : भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैट के आह्वान पर सैंकोड़ों किसान कल यानी 28 मई को दिल्ली कूच करने जा रहे है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सैकड़ों किसान रविवार को गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचेंगे. किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ने बताया कि सभी किसान गाजीपुर बॉर्डर पर सुबह […]
नई दिल्ली : भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैट के आह्वान पर सैंकोड़ों किसान कल यानी 28 मई को दिल्ली कूच करने जा रहे है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सैकड़ों किसान रविवार को गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचेंगे. किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ने बताया कि सभी किसान गाजीपुर बॉर्डर पर सुबह 11 पहुंचे. इसके बाद वहीं पर बैठक होगी उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा. इसी कड़ी में राकेश टिकैत ने वीडियो जारी कर कहा कि किसान ट्रैक्टर से न आकर बल्कि कार या बस से गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. राकेश टिकैट ने वीडियो में ये भी कहा कि किसान अपने खाने-पीने की खुद ही व्यवस्था कर के घर से चले. दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले एक महीने से अधिक हो गया पहलवान धरना दे रहे हैं उन्हीं का समर्थन करने के लिए आ रहे है. पहलवानों ने ऐलान किया है कि नए संसद भवने के सामने महापंचयात करेंगे. उसी में शामिल होने के लिए किसान नेता इकट्ठा हो रहे है.