Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi Excise Case: CBI की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर सिसोदिया समेत 4 आरोपियों को समन जारी

Delhi Excise Case: CBI की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर सिसोदिया समेत 4 आरोपियों को समन जारी

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के कथित शराब घोटाला मामले में CBI के तरफ से सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की गई जिसे कोर्ट ने संज्ञान में लिया। इस मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया गया है। इसमें पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल है। 2 जून के लिए समन जारी मनीष […]

Advertisement
Delhi Excise Case: CBI की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर सिसोदिया समेत 4 आरोपियों को समन जारी
  • May 27, 2023 5:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के कथित शराब घोटाला मामले में CBI के तरफ से सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की गई जिसे कोर्ट ने संज्ञान में लिया। इस मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया गया है। इसमें पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल है।

2 जून के लिए समन जारी

मनीष सिसोदिया के साथ-साथ अर्जुन पांडेय, बुच्ची बाबू और अमनदीप ढल को 2 जून के लिए समन जारी किया गया है। जिसके चलते उनकी पेशी के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया जाएगा।

मनीष सिसोदिया फरवरी से तिहाड़ जेल में बंद

बता दें कि शराब घोटाला मामले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रही है। पहले सीबीआई ने इस मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया और बाद में ईडी ने भी मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। मनीष सिसोदिया 23 फरवरी से ही दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं।

उपराज्यपाल की सिफारिश पर शुरु हुई जांच

इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की सिफारिश के बाद सीबीआई ने अपनी जांच-पड़ताल शुरू की थी। इस दौरान सीबीआई ने सिसोदिया समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाते हुए उनके ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी भी की थी। इसी साल फरवरी के महीने में सीबीआई ने सिसोदिया से लंबी पूछताछ की थी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद इस मामले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत अपनी जांच शुरू की और उसने भी सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।

 

 

Advertisement