Advertisement

जानिए, कौन से रत्न से दूर होगी आपकी समस्या?

धरती पर हर प्राणी सुख चाहता है वो चाहता है कि पूरी जिंदगी उसी सिर्फ सुख ही नसीब हो और दुख उसके आसपास भी ना भटके, लेकिन विधि के विधान के मुताबिक धरती पर अगर भगवान भी जन्म लेकर आते हैं तो ग्रहों की चाल से उन्हें भी सुख-दुःख सहना पड़ता है.

Advertisement
  • November 5, 2015 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. धरती पर हर प्राणी सुख चाहता है वो चाहता है कि पूरी जिंदगी उसी सिर्फ सुख ही नसीब हो और दुख उसके आसपास भी ना भटके, लेकिन विधि के विधान के मुताबिक धरती पर अगर भगवान भी जन्म लेकर आते हैं तो ग्रहों की चाल से उन्हें भी सुख-दुःख सहना पड़ता है.
 
हम अपने जीवन में आने वाले दुःखों को कम करने या उनसे बचने के लिए उपाय चाहते हैं. उपाय के तौर पर अपनी कुण्डली की जांच करवाते हैं और ज्योतिष शास्त्री की सलाह से पूजा करवाते हैं, ग्रह शांति करवाते हैं या रत्न धारण करते हैं.
 
इंडिया न्यूज के खास शो ‘फैमिली गुरु’ में आपकी फैमली गुरू जय मदान आपको बताएंगी कि कौन से रत्न धारण कर लेने से आपकी समस्याएं दूर हो जाएंगी ?
 
वीडियो में देंखे पूरा शो

Tags

Advertisement