नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की 8वीं बैठक शुरू हो गई है. प्रगति मैदान में हो रही इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. मीटिंग में कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल हिस्सा ले रहे हैं. विपक्ष शासित 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों […]
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की 8वीं बैठक शुरू हो गई है. प्रगति मैदान में हो रही इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. मीटिंग में कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल हिस्सा ले रहे हैं. विपक्ष शासित 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस बैठक से दूरी बनाई है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi chairs the 8th Governing Council meeting of Niti Aayog on the theme of 'Viksit Bharat @ 2047: Role of Team India' at the new Convention Centre in Pragati Maidan, Delhi. pic.twitter.com/6W0igz0WD8
— ANI (@ANI) May 27, 2023
नीति आयोग की बैठक में जो मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए हैं, उनमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, पंजाब के सीएम भगवंत मान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेलंगाना के सीएम केसीआर और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केरल के सीएम पिनाराई विजयन का नाम शामिल हैं.
बता दें कि, नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की 8वीं बैठक आज दिल्ली के प्रगति मैदान में हो रही है. इस बैठक का मुख्य विषय विकसित भारत @2047: टीम इंडिया की भूमिका है. इस मीटिंग में एमएसएमई, बुनियादी ढांचा, निवेश, स्वास्थ्य एवं पोषण, महिला सशक्तीकरण, कौशल विकास और गति शक्ति समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जा रही है.