Advertisement
  • होम
  • top news
  • अमेरिका में दिवाली के दिन होगा राष्ट्रीय अवकाश, संसद में पेश किया गया बिल

अमेरिका में दिवाली के दिन होगा राष्ट्रीय अवकाश, संसद में पेश किया गया बिल

नई दिल्ली। अमेरिका में दिवाली के दिन राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा हो सकती है. इसे लेकर न्यूयॉर्क की असेंबली में एक बिल पेश किया गया है. इस बिल में दीपावली को फेडरल हॉलिडे घोषित करने की मांग की गई है. दिवाली डे के इस बिल को अगर कांग्रेस से मंजूरी मिल जाती है और इस […]

Advertisement
अमेरिका में दिवाली के दिन होगा राष्ट्रीय अवकाश, संसद में पेश किया गया बिल
  • May 27, 2023 10:52 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। अमेरिका में दिवाली के दिन राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा हो सकती है. इसे लेकर न्यूयॉर्क की असेंबली में एक बिल पेश किया गया है. इस बिल में दीपावली को फेडरल हॉलिडे घोषित करने की मांग की गई है. दिवाली डे के इस बिल को अगर कांग्रेस से मंजूरी मिल जाती है और इस पर राष्ट्रपति जो बाइडेन हस्ताक्षर कर देते हैं तो अमेरिका में दिवाली के मौके पर सरकारी छुट्टी घोषित हो जाएगी. बता दें कि अभी तक अमेरिका में 11 सरकारी छुट्टियां हैं.

सांसद ग्रेस्ड मेंग ने पेश किया बिल

दिवाली पर छुट्टी वाला बिल कांग्रेस सदस्य ग्रेस्ड मेंग ने प्रतिनिधि सभा में पेश किया है. बिल पेश करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया के अरबों लोगों के लिए दिवाली का दिन साल के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक हैं. इस दिन सरकारी छुट्टी घोषित होने के बाद लोगों को अपने परिवार और दोस्तों के साथ दिवाली मनाने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि हर साल न्यूयॉर्क के क्वींस में दिवाली का समारोह होता है, जो काफी अद्भुत होता है, जिसे देखने के लिए काफी लोग आते हैं.

जश्न मनाने की दिशा में एक कदम

ग्रेस्ड मेंग ने आगे कहा कि अलग-अलग अनुभवों, संस्कृतियों और समुदायों से ही अमेरिका को ताकत मिली है. उन्होंने कहा कि दिवाली डे एक्ट अमेरिका की विविधता के पूरे चेहरे का जश्न मनाने की दिशा में एक अहम कदम है. मैं कांग्रेस में इस बिल का आगे बढ़ाने की लिए काफी उत्सुक हूं. गौरतलब है कि कांग्रेस सदस्य ग्रेस्ड मेंग न्यूयॉर्क के छठवें कांग्रेसी जिले का प्रतिनिधित्व करती हैं.

Advertisement