मुंबई: बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान टेलीविजन की दुनिया में भी काफी सफल साबित हुए हैं. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने इंडियन टेलिविजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े और हिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के होस्ट के रूप में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. वहीं जब इस मशहूर शो को अपना डिजिटल वर्जन ‘बिग बॉस ओटीटी’ […]
मुंबई: बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान टेलीविजन की दुनिया में भी काफी सफल साबित हुए हैं. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने इंडियन टेलिविजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े और हिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के होस्ट के रूप में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. वहीं जब इस मशहूर शो को अपना डिजिटल वर्जन ‘बिग बॉस ओटीटी’ मिला तो सलमान खान इसके पहले सीजन का हिस्सा नहीं बने थे. दरअसल पहले सीजन को मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर ने होस्ट किया था. वहीं अब इस सीजन यानी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ को सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं.
#SalmanKhan d host iz back vt #BiggBossOTT2. The promo iz here..🔥 pic.twitter.com/dbhSnO8tqD
— Being kundan Singh. (@KundanS95006041) May 25, 2023
दरअसल टीवी मशहूर शो ‘बिग बॉस OTT 2’ का पहला प्रोमो रिलीज हो गया है. वहीं इस शानदार प्रोमों में बॉलीवुड के भाईजान ने शो के आने की दबंग अंदाज में घोषणा की है. इतना ही नहीं इस नए प्रोमो वीडियो में स्ट्रीमिंग पार्टनर का भी खुलासा हो चुका है. वहीं ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ प्रोमो रिलीज होते ही फैंस की एक्साइटमेंट भी काफी बढ़ चुकी है.
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के जबरदस्त पहले प्रोमो में सुपरस्टार सलमान खान ने कंफर्म किया है कि वह शो की मोस्ट अवेटेड सेकेंड इंस्टॉलमेंट के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लेकर आ रहे हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रहे प्रोमो में सलमान खान कहते हैं कि क्रिकेट के बाद क्या देखें ये है डिलेमा, एंटरटेनमेंट है 24 घंटे ओनली ऑन जियो सिनेमा. मैं लेकर आ रहा हूं, बिग बॉस OTT.. तो देखता जाए इंडिया.. फिर इसके बाद स्क्रीन पर बिग बॉस का टाइटल नजर आता है. जानकारी के मुताबिक ‘बिग बॉस OTT 2’ इस बार वूट पर नहीं जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने वाला है. वहीं फैंस शो के डिजिटल वर्जन में सलमान खान का होस्ट के रूप में वेलकम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
New Parliament: जानिए नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर क्या कहता है भारत का संविधान