पटना: ये पूरा मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है जहां के एक सरकारी स्कूल में महिला हेडमास्टर और महिला शिक्षक के बीच गुत्थम गुत्था हो गई. इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों महिला शिक्षिका एक दूसरे को […]
पटना: ये पूरा मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है जहां के एक सरकारी स्कूल में महिला हेडमास्टर और महिला शिक्षक के बीच गुत्थम गुत्था हो गई. इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों महिला शिक्षिका एक दूसरे को चप्पल से पीटती हुईं दिखाई दे रही हैं.
जानकारी के अनुसार दोनों महिला शिक्षिकाओं के बीच किसी मामूली से बात को लेकर विवाद हुआ था फिर दोनों आपस में भिड़ गईं. इसके बाद स्कूल भवन के अंदर की लड़ाई मैदान तक आ गई जिस बीच खूब जूतम पैजार भी हुआ. दोनों एक दूसरे को जमीन पर पटक पटककर मार रही थीं. इस बीच एक तीसरी महिला की भी एंट्री हुई जिसके बाद मुकाबला और भयानक हो गया. इस दौरान महिला शिक्षिकाएं कभी एक-दूसरे के बाल खींचतीं तो कभी मुक्के बरसाती। महिला शिक्षक अकेले ही दोनों महिलाओं से मुकाबला करती रहीं और मुंह तोड़ जवाब देती रहीं. तीनों के बीच ये जहरीली लड़ाई देखने के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए जिस बीच किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया. कुछ और महिलाएं बीच बचाव में भी आईं लेकिन किसी भी चीज़ से कोई फायदा नहीं हुआ.
दरअसल ये पूरा मामला पटना से सटे बिहटा प्रखंड के कोरिया पंचायत के एक विद्यालय से सामने आया है. स्कूल के ग्राउंड में महाभारत करने वाली महिलाओं की पहचान हेड मास्टर कांति कुमारी और शिक्षिका अनिता कुमारी के तौर पर हुई है. तीसरी महिला का नाम सामने नहीं आया है. जानकारी के अनुसार स्कूल की खिड़की लगाने को लेकर ये पूरा विवाद हुआ जिसपर दोनों महिला टीचर्स के बीच की बहस मारपीट पर उतर आई. इस लड़ाई में जब तीसरी महिला की एंट्री हुई तो जमकर लात घूंसे भी चले. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवेष कुमार ने इस मामले पर कहा है कि इसमें निजी विवाद भी शामिल है. इस पूरे मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है जिसपर निर्देश आते ही कार्रवाई की जाएगी.
New Parliament: जानिए नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर क्या कहता है भारत का संविधान