Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पहले कोविंद और अब मुर्मू… नए संसद के उद्घाटन समारोह को लेकर केजरीवाल ने साधा निशाना

पहले कोविंद और अब मुर्मू… नए संसद के उद्घाटन समारोह को लेकर केजरीवाल ने साधा निशाना

नई दिल्ली: इस समय पूरे देश में नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर बवाल जारी है. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. पीएम मोदी पर निशाना दरअसल सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि प्रभु श्री […]

Advertisement
पहले कोविंद और अब मुर्मू… नए संसद के उद्घाटन समारोह को लेकर केजरीवाल ने साधा निशाना
  • May 25, 2023 5:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: इस समय पूरे देश में नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर बवाल जारी है. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

पीएम मोदी पर निशाना

दरअसल सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि प्रभु श्री राममंदिर के शिलान्यास पर तत्कालीन राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को नहीं बुलाया गया था. अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों संसद भवन का उद्घाटन नहीं करवाया जा रहा है. बता दें, विपक्ष इस मुद्दे को लेकर लगातार विरोध कर रहा है जहां 19 दलों ने 28 मई को होने जा रहे नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार भी किया है. विपक्षी दलों की मांग है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों करवाया जाए.

SC-ST समाज का किया ज़िक्र

इसी कड़ी में सीएम केजरीवाल का ये बयान सामने आया है जहां उन्होंने कहा है कि पहले र मोदी जी ने प्रभु श्री राममंदिर के शिलान्यास पर तत्कालीन राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी को नहीं बुलाया. नए संसद भवन के शिलान्यास पर भी पीएम मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद को नहीं बुलाया था. अब मौजूदा राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुरमू के हाथों नए संसद भवन का उद्घाटन नहीं करवाया जा रहा है. सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि देश भर का SC और ST समाज पूछ रहा है कि हमें क्या अशुभ माना जाता है इसलिए हमें नहीं बुलाते?

 

19 पार्टियों के नाम

1.इंडियन नेशनल कांग्रेस
2. द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम
3.आम आदमी पार्टी
4.शिव सेना
5.समाजवादी पार्टी
6.कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया
7. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा
8. केरल कांग्रेस (मणि)
9. विदुथलाई चिरुथिगल काची
10.राष्ट्रीय लोकदल
11.तृणमूल कांग्रेस
12.जनता दल (यूनाइटेड)
13.राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
14.भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)
15.राष्ट्रीय जनता दल
16.इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
17.नेशनल कांफ्रेंस
18.रिवॉल्यूशनरी सोशल पार्टी
19.मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम

New Parliament: जानिए नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर क्या कहता है भारत का संविधान

Advertisement