Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Cannes 2023: नीली अप्सरा बन कान्स के रेड कार्पेट पर उतरीं अदिति राव हैदरी, खींचा सबका ध्यान

Cannes 2023: नीली अप्सरा बन कान्स के रेड कार्पेट पर उतरीं अदिति राव हैदरी, खींचा सबका ध्यान

मुंबई: इस साल कान्स 2023 फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर सेलेब्स का जलवा अब तक कायम है. 16 मई से शुरू हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियां शामिल हो चुकी हैं. अब इस फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस आदिति राव हैदरी ने ब्लू ऑस्कर डे ला रेंटा गाउन में […]

Advertisement
Cannes 2023
  • May 25, 2023 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: इस साल कान्स 2023 फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर सेलेब्स का जलवा अब तक कायम है. 16 मई से शुरू हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियां शामिल हो चुकी हैं. अब इस फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस आदिति राव हैदरी ने ब्लू ऑस्कर डे ला रेंटा गाउन में पहुंचकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया हैं. इतना ही नहीं इस शानदार गाउन में अभिनेत्री की खूबसूरती चार चांद लगा रही है. उन्होंने इस गाउन में अपने कान्स रेड कार्पेट प्रजेंस को काफी खास बना दिया है.

Cannes 2023: Aditi Rao Hydari stole the show in blue strapless gown see  photos here - Cannes 2023: ब्लू स्ट्रैपलेस गाउन में अदिति राव हैदरी ने लूटी  महफिल, देखें फोटोज 1

अदिति पर टिकी सबकी नजर

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी इस साल के कान्स के रेड कार्पेट पर ब्लू ऑस्कर डे ला रेंटा गाउन पहनें नजर आई थीं. वहीं ब्लू कलर के इस जबरदस्त गाउन का फ्रंट अपर सिल्वर था. बता दें कि इस ड्रेस में वर्क नजर आ रहा है. वहीं इस ऑउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने अपने बाल खुले रखे थे. वहीं इसके साथ सबसे अधिक चर्चाओं में एक्ट्रेस की हील्स रहीं. दरअसल व्हाइट हील्स में वर्क दिख रहा है. जो उस हील्स को और भी अधिक आकर्षित बना रहा है. अगर बात करें अदिति राव के पूरे लुक की तो उनका कान्स लुक फैंस को काफी पसंद आया हैं.

Cannes 2023: ऑस्कर डे ला रेंटा गाउन में अदिति के लुक ने किया हर किसी को  इंप्रेस, देखें तस्वीरें | Cannes Aditi Rao Hydari look in Oscar de la Renta  gown impressed

27 मई तक चलेगा कान्स फिल्म फेस्टिवल

इस शानदार फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड से ऐश्वर्या राय बच्चन, सारा अली खान, उर्वर्शी रौतेला, सनी लियोन, मौनी रॉय जैसी मशहूर अभिनेत्री शामिल हो चुकी हैं. इतना ही नहीं सभी सितारों ने अपने अलग-अलग लुक्स से खूब चर्चाएं बटोरी हैं. जानकारी के मुताबिक कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 को खत्म होने में अभी तीन दिन का समय बाकी है.

 

यह भी पढ़ें –

नए संसद भवन का बहिष्कार करेंगी 19 विपक्षी पार्टियां, जारी किया संयुक्त बयान

New Parliament: राहुल गांधी ने किया ट्वीट, प्रधानमंत्री नहीं बल्कि इन्हें करना चाहिए नई संसद का उद्घाटन

Advertisement