Jammu Kashmir: किश्तवाड़ के जंगल में एक परिवार के टेंट पर गिरा पेड़, चार लोगों की मौत

कश्मीर। जम्मू- कश्मीर किश्तवाड़ जिले के केशवान जंगल के भलना इलाके में बीती देर रात एक खानाबदोश परिवार के टेंट पर पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंच चुकी है। मृतकों की पहचान नदीर अहमद, उनकी पत्नी अंजारा, उनकी बहू शमा बानो और शकीला के रूप में […]

Advertisement
Jammu Kashmir: किश्तवाड़ के जंगल में एक परिवार के टेंट पर गिरा पेड़, चार लोगों की मौत

Vikas Rana

  • May 25, 2023 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कश्मीर। जम्मू- कश्मीर किश्तवाड़ जिले के केशवान जंगल के भलना इलाके में बीती देर रात एक खानाबदोश परिवार के टेंट पर पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंच चुकी है। मृतकों की पहचान नदीर अहमद, उनकी पत्नी अंजारा, उनकी बहू शमा बानो और शकीला के रूप में हुई है। ये सभी लोग कठुआ के निवासी थे। इस घटना की जानकारी डीसी देवांश यादव ने दी है।

बुधवार को भी हुआ था भीषण हादसा

इससे पहले बुधवार को किश्तवाड़ जिले में ही भीषण हादसा हुआ था। बता दें, ढंगदुरु पावर प्रोजेक्ट के कर्मचारियों को ले जा री एक क्रूज हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में झारखंड के दो कर्मचारी शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, ये हादसा दच्चन इलाके में डांगदुरु बिजली परियोजना स्थल के पास सुबह 8 बजकर 35 मिनट के आसपास हुआ था।

Advertisement