Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Cannes 2023 में हॉल्टर नेक वेलवेट गाउन पहने अप्सरा दिखीं Sunny Leone, लुक देख फैंस ने हारा दिल

Cannes 2023 में हॉल्टर नेक वेलवेट गाउन पहने अप्सरा दिखीं Sunny Leone, लुक देख फैंस ने हारा दिल

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सनी लियोनी ने भी इस बार कान्स 2023 फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया है. वहीं सोशल मीडिया पर अभिनेत्री की वेलवेट गाउन में कुछ शानदार तस्वीरें सामने आई हैं. बता दें कि सनी लियोनी के ये लेटेस्ट तस्वीरें कान्स 2023 के रेड कार्पेट से सामने आई हैं. जिसमें अभिनेत्री […]

Advertisement
Sunny Leone Cannes 2023 Look
  • May 25, 2023 10:44 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सनी लियोनी ने भी इस बार कान्स 2023 फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया है. वहीं सोशल मीडिया पर अभिनेत्री की वेलवेट गाउन में कुछ शानदार तस्वीरें सामने आई हैं.

Cannes 2023: कान्स में हॉल्टर नेक वेलवेट गाउन पहने अप्सरा सी खूबसूरत दिखीं Sunny Leone, एक्ट्रेस की स्माइल पर फैंस ने हारा दिल

बता दें कि सनी लियोनी के ये लेटेस्ट तस्वीरें कान्स 2023 के रेड कार्पेट से सामने आई हैं. जिसमें अभिनेत्री एक शानदार लॉन्ग मरून गाउन पहने हुए दिख रही हैं.

Cannes 2023: कान्स में हॉल्टर नेक वेलवेट गाउन पहने अप्सरा सी खूबसूरत दिखीं Sunny Leone, एक्ट्रेस की स्माइल पर फैंस ने हारा दिल

इतना ही नहीं सनी लियोनी ने अपने इस कोल्ड-शोल्डर गाउन लुक को खुले बाल, मैचिंग ईयररिंग्स और एक डायमंड ब्रासलेट से पूरा किया.

Cannes 2023: कान्स में हॉल्टर नेक वेलवेट गाउन पहने अप्सरा सी खूबसूरत दिखीं Sunny Leone, एक्ट्रेस की स्माइल पर फैंस ने हारा दिल

सनी लियोनी का ये खूबसूरत ऑउटफिट मशहूर डिजाइनर उस्ताद जेमी मालोफ ने डिजाइन किया है. जिसमें एक्ट्रेस की खूबसूरती ने कान्स के रेड कार्पेट पर चार चांद लगा दिया.

Cannes 2023: कान्स में हॉल्टर नेक वेलवेट गाउन पहने अप्सरा सी खूबसूरत दिखीं Sunny Leone, एक्ट्रेस की स्माइल पर फैंस ने हारा दिल

वहीं अब एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को उनके चाहने वाले बेहद पसंद कर रहे हैं और कमेंट के माध्यम से सनी लियोनी की तारीफ के पूल बांध रहे हैं.

Sunny Leone is a sight to behold as she makes Cannes red carpet debut. See  pics - India Today

इसके अलावा सनी लियोनी की आगामी फिल्म ‘कैनिडी’ का कान्स 2023 में स्क्रीनिंग होगी. सबसे खास बात तो ये है कि इस बार ये पहली भारतीय फिल्म है जो कान्स में पहुंची है.

Cannes 2023: कान्स में हॉल्टर नेक वेलवेट गाउन पहने अप्सरा सी खूबसूरत दिखीं Sunny Leone, एक्ट्रेस की स्माइल पर फैंस ने हारा दिल

वहीं इससे पहले सनी लियोनी प्रिंटेड बॉडीकोन ऑउटफिट में दिख थी, जिसे एक्ट्रेस ने एक ओवरसाइज ब्लेजर के साथ पहना था.

यह भी पढ़ें –

नए संसद भवन का बहिष्कार करेंगी 19 विपक्षी पार्टियां, जारी किया संयुक्त बयान

New Parliament: राहुल गांधी ने किया ट्वीट, प्रधानमंत्री नहीं बल्कि इन्हें करना चाहिए नई संसद का उद्घाटन

 

Advertisement