Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मध्यप्रदेश: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा, सरकारी ने दिए आदेश

मध्यप्रदेश: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा, सरकारी ने दिए आदेश

भोपाल: बीते दिनों अपने पटना दौरे को लेकर खूब चर्चा में रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने धीरेंद्र शास्त्री को ये सुरक्षा देने के आदेश जारी किए है. बता दें, धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा को लेकर काफी समय से […]

Advertisement
मध्यप्रदेश: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा, सरकारी ने दिए आदेश
  • May 24, 2023 7:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल: बीते दिनों अपने पटना दौरे को लेकर खूब चर्चा में रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने धीरेंद्र शास्त्री को ये सुरक्षा देने के आदेश जारी किए है. बता दें, धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा को लेकर काफी समय से मांग की जा रही थी. कई भाजपा नेताओं ने राज्य में ये मांग उठाई थी हालांकि अब इसे पूरा करते हुए धीरेंद्र शास्त्री को Y कैटेगरी की सुरक्षा दे दी है.

 

गौरतलब है कि कुछ समय पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस आधार पर उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. बात करें Y कैटेगरी की सुरक्षा की तो इसमें एक या दो कमांडो और पुलिसकर्मियों समेत आठ जवान शामिल होते हैं.

दरअसल कुछ महीने पहले ही बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई थी. धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान अमर सिंह के तौर पर हुई थी. ये धमकी भरा फ़ोन धीरेंद्र शास्त्री के चाचा के बेटे को आया था. कॉलर का कहना था कि “धीरेंद्र शास्त्री की परिवार सहित तेरहवीं की तैयारी कर लो.” फ़ोन कॉल आने के बाद पुलिस में केस दर्ज़ किया गया था.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया आतंकवादी

इतना ही नहीं हाल ही में समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या ने धीरेंद्र शास्त्री को आतंकवादी तक कह दिया था. उन्होंने कहा था कि “मक्खी, मच्छरों के भिनभिनाने से बादलों की आवाज नहीं निकल सकती है. कारखानों में चींटी की आवाज बाबा जैसे एक नहीं हजारों लोग हैं जो ऐसे बोलेंगे तो देश की जनता इसका संज्ञान नहीं लेगी. देश संविधान से चलेगा किसी बाबा के बयान से नहीं चलेगा. इसके साथ ही सपा नेता ने कहा कि जितने साधू-संत के भेष में हैं सारे आंतकवादी हैं.” इस दौरान हिंदू राष्ट्र की मांग करने को लेकर मौर्य ने धीरेंद्र शास्त्री को लेकर निशाना साधा था.

 

यह भी पढ़ें –

नए संसद भवन का बहिष्कार करेंगी 19 विपक्षी पार्टियां, जारी किया संयुक्त बयान

New Parliament: राहुल गांधी ने किया ट्वीट, प्रधानमंत्री नहीं बल्कि इन्हें करना चाहिए नई संसद का उद्घाटन

Advertisement