Advertisement

बिहार में किसकी लापरवाही! डॉक्टर दारू पीकर करते हैं ऑपरेशन

पटना: बिहार के आरा जिले से सुस्त प्रशासन का मामला सामने आया है। इस मामले को जानने के बाद आप भी यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि इसका जिम्मेदार कौन है? बिहार के आरा में इलाज के दौरान मौत का मामला सामने आया है। जहां डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा है। इस लापरवाही […]

Advertisement
बिहार में किसकी लापरवाही! डॉक्टर दारू पीकर करते हैं ऑपरेशन
  • May 24, 2023 6:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के आरा जिले से सुस्त प्रशासन का मामला सामने आया है। इस मामले को जानने के बाद आप भी यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि इसका जिम्मेदार कौन है? बिहार के आरा में इलाज के दौरान मौत का मामला सामने आया है। जहां डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा है। इस लापरवाही के मामले में बीजेपी विधायक के भतीजे समेत 2 लोगों की मौत की खबर है। दोनों मौत का मामला अलग-अलग क्लीनिक का है।

 

नाराज़ परिजनों न काटा बवाल

मौत की इस घटना के बाद से नाराज़ परिजनों ने मौके पर जाकर खूब बवाल काटा। यही नहीं, दोनों ही निजी क्लीनिकों में तोड़फोड़ की भी खबर है। साथ ही दोनों क्लीनिक के डॉक्टरों पर पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। इस घटना के बाद से पूरी अफरा-तफरी मच गई जिसे देखकर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ मौके से फरार हो गए हैं।

 

डॉक्टरों की लापरवाही से हुई मौत

इस मामले की जानकारी मिलते ही नज़दीकी पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू करते हुए परिजनों को समझाया-बुझाया। किसी तरह पुलिस परिजनों को समझा-बुझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। अपनी शुरूआती जांच पूरी करने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। खबर है कि भाजपा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के भतीजे को इलाज़ के लिए एडमिट कराया था।

 

“डॉक्टर दारू पीकर करते हैं ऑपरेशन”

मृतक मुकेश कुमार सिंह उर्फ धन्नंजय कुमार सिंह को पैर के जांघ में फैक्चर हुआ था जिसको लेकर उसे 18 मई को श्रीवर्धन ऑर्थो सेंटर में भर्ती कराया गया था।मामले की जानकारी मिलते ही बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह भी वहां पहुंचे। इसके बाद उन्होंने डॉक्टर पर संगीन इलज़ाम लगाए हुए कहा कि यहां पर कई सारे ऐसे डॉक्टर है जो दारू पीकर ऑपरेशन करते हैं और जब जब मरीज की मौत हो जाती है तो डॉक्टर भाग खड़े हो जाते है।

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

Advertisement