चेन्नई : मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. यह दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला है जो टीम हारी वे बाहर हो जाएगी. फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स पहुंच गई है. जो टीम जीतेगी वो गुजरात के साथ खेलेगी. बल्लेबाजों के अनुकूल है पिच एमए चिदंबरम […]
चेन्नई : मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. यह दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला है जो टीम हारी वे बाहर हो जाएगी. फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स पहुंच गई है. जो टीम जीतेगी वो गुजरात के साथ खेलेगी.
एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई और लखनऊ के बीच खेला जाएगा. इस मैदान पर बल्लेबाजी करना आसान है.वहीं स्पिनरों को भी इस पिच पर मदद मिलती है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 165 रन है . वहीं टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहती है. चेन्नई का अधिकतम 37 और न्यूनतम 29 डिग्री तापमान है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. पॉइंट्स टेबल में मुंबई की टीम चौथे स्थान पर थी. कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में लौट आए है. मुंबई इंडियंस 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. वहीं सूर्यकुमार यादव अच्छी फॉर्म में चल रहे है. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन भी शानदार फॉर्म में है. मुंबई इंडियंस की बैटिंग लाइन अप शानदार है. वहीं अगर गेंदबाजों की बात करे तो स्पिनर पीयूष चावला शानदार फॉर्म में चल रहे है. चावला अभी तक 20 विकेट लिए है वहीं जेसन बेहरेनडॉर्फ 14 विकेट लिए है.
पिछले सीजन में भी लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ में जगह बनाई थी लेकिन फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी. इस सीजन में लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर थी. विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक शानदार फॉर्म में चल रहे है. वहीं ऑलराउंडर कुणाल पांड्या बल्ले और गेंद दोनों से बढ़िया प्रदर्शन कर रहे है. मध्यक्रम के बल्लेबजा स्टोइनिस और पूरन शानदार फॉर्म में है. इस सीजन में स्टोइनिस की बात करे तो 14 मैच में 368 रन बनाए है. वहीं सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स 361 और निकोलस पूरन 358 रन बनाए है.
दिल्ली: केंद्र के अध्यादेश पर भड़की AAP, संजय सिंह बोले- PM ने फिर साबित किया वे तानाशाह हैं