नई दिल्ली: एक बार फिर कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी आम लोगों के बीच पहुंचकर संवाद साधने का काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों से मुलाकात की है और उनसे बातचीत कर उनका लाइफस्टाइल समझने का प्रयास किया. पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी का […]
नई दिल्ली: एक बार फिर कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी आम लोगों के बीच पहुंचकर संवाद साधने का काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों से मुलाकात की है और उनसे बातचीत कर उनका लाइफस्टाइल समझने का प्रयास किया. पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कभी ट्रक की सवारी करते दिखाई दे रहे हैं ड्राइवरों से बातचीत करते हुए.
यूनिवर्सिटी के छात्रों से
खिलाड़ियों से
सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे युवाओं से
किसानों से
डिलीवरी पार्टनरों से
बस में आम नागरिकों से
और अब आधी रात को ट्रक के ड्राइवर से
आख़िर क्यों मुलाक़ात कर रहे हैं राहुल गांधी?
क्योंकि वो इस देश लोगों की बात सुनना चाहते हैं,… pic.twitter.com/HBxavsUv4f
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) May 23, 2023
इस वीडियो को शेयर करने के साथ कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी के लिए जननायक शब्द का प्रयोग किया है. इस पोस्ट में लिखा है- आज भारत की सड़कों पर 90 लाख ट्रक ड्राइवर्स हैं. जिनके बीच राहुल गांधी ने जाकर उनके मन की बात को जानना चाहा.
जानकारी के अनुसार राहुल गांधी ने सोमवार की रात दिल्ली से चंडीगढ़ की यात्रा की थी. इस दौरान वह अम्बाला में रूककर ट्रक ड्राइवरों से बातचीत करते नज़र आए. पार्टी की ओर से शेयर किये गए वीडियो में वह ट्रक ड्राइवरों के बीच बैठे दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वह ड्राइवरों से गंभीरता से बातचीत करते भी दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है वो तो जननेता हैं जो कभी छात्रों के बीच तो कभी किसानों के बीच जाकर उनका दुख-दर्द समझते हैं.
गौरतलब है कि बेंगलुरु विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करते नज़र आए थे. इससे पहले उन्होंने बेंगलुरु में बस में सफर किया था और वहाँ मौजूद महिलाओं से बातचीत की थी. इससे पहले राहुल डिलीवरी बॉय के स्कूटर पर बैठे दिखाई दिए थे.
कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी