Advertisement

2000 Rupee Note: पहले दिन नोट बदलने के लिए बैंकों में मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली : 19 मई को भारतीय रिजर्व बैंक ने ऐलान किया था कि 30 सिंतबर 2023 तक 2 हजार के नोट बैंक में जमा कर सकते है. आज पूरे दिन बैंकों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बैंक पहुंचे लोगों ने शिकायत की कि नोट बदलने की जगह उनके ऊपर दवाब […]

Advertisement
2000 Rupee Note: पहले दिन नोट बदलने के लिए बैंकों में मची अफरा-तफरी
  • May 23, 2023 6:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : 19 मई को भारतीय रिजर्व बैंक ने ऐलान किया था कि 30 सिंतबर 2023 तक 2 हजार के नोट बैंक में जमा कर सकते है. आज पूरे दिन बैंकों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बैंक पहुंचे लोगों ने शिकायत की कि नोट बदलने की जगह उनके ऊपर दवाब बनाया जा रहा था कि खाते में पैसा जमा करे. ग्राहकों ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि नोट जमा करते वक्त पहचान पत्र की जरुरत नहीं पड़ेगी लेकिन बैंक कर्मी पहचान पत्र मांग रहे थे.

कई जगह से खबर आ रही है कि बैक कर्मचारियों और ग्राहकों के बीच तीखी बहस भी हुई. ग्राहकों ने बताया कि बैंकों में नोट बदलने या जमा करने के लिए अच्छी व्यवस्था नहीं की गई थी. आरबीआई ने गर्मी को देखते हुए बैंकों को निर्देश दिया था कि ग्राहकों के लिए पानी और लाइन में खड़े लोगों के लिए टिन शेड की व्यवस्था करे.

जानें 2000 के नोट बदलने की प्रक्रिया

RBI के गवर्नर ने कहा कि 2000 नोट बदलने के लिए कम मूल्य वाले नोट पर्याप्त संख्या में मौजूद हैं. इस दौरान एसबीआई ने अपनी सभी शाखाओं को गाइडलाइन जारी कर बताया कि नोट बदलने के लिए ग्राहक को किसी फॉर्म या पहचान पत्र की आवश्यकता नहीं है. आम जनता को एक बार में कुल 20,000 रुपये तक के 2000 रुपये के नोटों को बदलने के लिए किसी फॉर्म की आवश्यकता नहीं होगी.

एक बार में 20,000 तक ही बदल सकेंगे

रिजर्व बैंक के दिशा निर्देश के अनुसार आम जनता एक बार मे 2000 के 10 नोट यानी 20,000 रुपये ही बैंक से बदल सकेंगे। ये नोट बिजनेस करेस्पांडेंट के जरिए भी बदले जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि जिसकी सीमा 4 हजार रुपए तक ही बदल सकते हैं।

दरअसल आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि 2000 रुपये के नोट को चलन से हटाने का कदम स्वच्छ नोट नीति का ही हिस्सा है. साथ ही उन्होंने कहा कि 2000 का नोट वैध मुद्रा बना रहेगा. लोगों के पास अपने 2000 रुपये के नोट को बैंक में जाकर जमा करने या बदलने के लिए पर्याप्त वक्त है, किसी को भी घबराना नहीं चाहिए.

कर्नाटक: सिद्धारमैया ने ली CM पद की शपथ, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम और 8 अन्य विधायक बने मंत्री

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

Advertisement