Advertisement

ज्ञानवापी मामले में वाराणसी अदालत का बड़ा फैसला, सातों मुकदमों पर एक साथ होगी सुनवाई

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से संबंधित सभी मामलों पर कोर्ट में अब एक साथ सुनवाई होगी. वहीं वाराणसी जिला कोर्ट ने आज मंगलवार (23 मई) को ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से संबंधित सभी मुकदमों को एक साथ क्लब करने का निर्देश दे दिया है. वाराणसी के जिला जज डॉक्टर अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने हिंदू […]

Advertisement
ज्ञानवापी मामले में वाराणसी अदालत का बड़ा फैसला, सातों मुकदमों पर एक साथ होगी सुनवाई
  • May 23, 2023 1:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से संबंधित सभी मामलों पर कोर्ट में अब एक साथ सुनवाई होगी. वहीं वाराणसी जिला कोर्ट ने आज मंगलवार (23 मई) को ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से संबंधित सभी मुकदमों को एक साथ क्लब करने का निर्देश दे दिया है. वाराणसी के जिला जज डॉक्टर अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने हिंदू पक्ष ने मामलों को क्लब करने को लेकर दाखिल याचिका पर यह निर्णय लिया है.

सातों मुकदमों पर एक साथ होगी सुनवाई

दरअसल ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले से संबंधित 4 महिला याचिकाकर्ताओं ने जिला कोर्ट में अपील दर्ज कर कहा था कि ये सातों मुकदमे एक ही प्रकृति के हैं. एक ही केस से जुड़े हैं और अपने-अपने अधिकारों के लिए दर्ज किए गए हैं, लेकिन सभी मामलों की सुनवाई वाराणसी में ही अलग-अलग कोर्ट में चल रही है. यह न्यायिक प्रक्रिया के लिए उचित नहीं है. इसी के चलते इन सातों मामलों की सुनवाई एक साथ एक ही कोर्ट में की जाएगी. जानकारी के मुताबिक वाराणसी जिला अदालत में जिला जज ने उनकी यह अपील मंजूर कर ली है.

हाईकोर्ट में चुनौती देगा मुस्लिम पक्ष

वहीं दूसरे पक्षकार यानी मस्जिद के दावेदारों ने इस फैसले से असहमति व्यक्त करते हुए इसे इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती देने की बात कही है. बताया जा रहा है कि सुनवाई के दौरान भी मुस्लिम पक्षकारों ने एक साथ सुनवाई की दलीलों का जमकर विरोध किया था.

 

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

Advertisement