Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ayodhya: इस साल पूरा हो जाएगा राम मंदिर निर्माण का पहला चरण, शुरू हो जाएगी पूजा-अर्चना

Ayodhya: इस साल पूरा हो जाएगा राम मंदिर निर्माण का पहला चरण, शुरू हो जाएगी पूजा-अर्चना

अयोध्या। धार्मिक नगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण जोरो-शोरो से चल रहा है. राम मंदिर निर्माण के पहले चरण का कार्य इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा. दरअसल राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने मंदिर निर्माणकार्य की प्रगति को लेकर नया अपडेट दिया है. 30 दिसंबर से शुरू हो सकती […]

Advertisement
Ayodhya: इस साल पूरा हो जाएगा राम मंदिर निर्माण का पहला चरण, शुरू हो जाएगी पूजा-अर्चना
  • May 22, 2023 8:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अयोध्या। धार्मिक नगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण जोरो-शोरो से चल रहा है. राम मंदिर निर्माण के पहले चरण का कार्य इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा. दरअसल राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने मंदिर निर्माणकार्य की प्रगति को लेकर नया अपडेट दिया है.

30 दिसंबर से शुरू हो सकती है पूजा

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने राम मंदिर निर्माण कार्य को लेकर कहा है कि मंदिर के पहले चरण का कार्य 30 दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा. वहीं अगर पहली और दूसरी मंजिल की बात करें तो इसका कार्य 30 दिसबंर 2024 तक पूरा हो जाएगा. राम मंदिर निर्माण कार्य में जुटे सभी वक्तियों की कोशिश है कि मंदिर में 30 दिसंबर 2023 तक भगवान श्री राम की पूजा अर्चना को शुरु कर दिया जाए.

गीता प्रेस की चित्रों को उकेरा जाएगा

बता दें कि गीता प्रेस के चित्रों को अयोध्या राम मंदिर के कई मूर्तियों नें उकेरा जाएगा. दरअसल टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय धारावाहिक रामायाण को बनाने वाले चर्चित निर्माता-निर्देशक रामानंद सागर गीता प्रेस आए थे. ये रामानंद सागर द्वारा रामायण धाराविक बनाने से पहले की घटना है. गीता प्रेस मंदिर में बने चित्रों की जीवंतता को देखकर वो काफी प्रभावित हुए थे और धारवाहिक के पात्रों के वस्त्र और उनके रंग, आभूषण आदि को यहीं से चुना था.

गीता प्रेस पहुंचने वाले हैं ट्रस्टी

अब खबर सामने आई है कि अयोध्या में बन रहे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के परिसर में भगवान से जुड़े कई पात्रों के चित्रों की छवि यहीं से देखने को मिलेगी. गौरतलब है कि इसी की प्रेरणा लेने के लिए अब श्रीराम जन्म भूमि के ट्रस्टी गीता प्रेस पहुंचने वाले हैं.

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

 

Advertisement