Advertisement

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा…गृह विभाग ने जारी किए आदेश

इंफाल : मणिपुर में हिंसक झड़प थमने का नाम नहीं ले रही. सोमवार को मणिपुर में एक बार फिर तनाव बढ़ने से हिंसा की आग सुलग उठी है राजधानी इंफाल के न्यू लाम्बुलेन इलाके में उमड़ी भीड़ ने लोगों के घरों में आग लगा दी जिसके बाद मौके पर पैरामिलिट्री फोर्स और आर्मी के जवानों […]

Advertisement
  • May 22, 2023 8:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

इंफाल : मणिपुर में हिंसक झड़प थमने का नाम नहीं ले रही. सोमवार को मणिपुर में एक बार फिर तनाव बढ़ने से हिंसा की आग सुलग उठी है राजधानी इंफाल के न्यू लाम्बुलेन इलाके में उमड़ी भीड़ ने लोगों के घरों में आग लगा दी जिसके बाद मौके पर पैरामिलिट्री फोर्स और आर्मी के जवानों ने पहुंचकर हालात को संभाला . वहीं एक बार फिर से हिंसा भड़कने पर वहां दोबारा कर्फ्यू लगा दिया गया है. बता दें कि सोमवार के दिन पूरे राज्य में सुबह 6 बजे से दोपहर के 2 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया. वहीं इससे पहले सुबह 6 बजे से दोपहर 4 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई थी. इतना ही नहीं आगजनी और हिंसा भड़कने के बाद 5 दिनों के लिए इंटरनेट सेवा भी ठप कर दी गई है. बता दें की पिछली हिंसक झड़प में इससे पहले मणिपुर ने 3 मई तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी

गृह विभाग का आदेश

मणिपुर के गृह विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है की किसी भी तरह का अफवाह या दुष्प्रचार न फैले इसलिए अगले 5 दिन यानी 26 मई तक इंटरनेट सेवा बंद की जा रही है. साथ ही उन्होंने अपने बयान में ये कहा कि ऐसी आशंका जताई जा रही है की कुछ असामाजिक तत्व नफरत, हिंसा और अफवाहों को फ़ैलाने के लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका सीधा असर राज्य और कानून व्यवस्था पर पड़ सकता है.

हालात पर काबू पाने के लिए किया जा रहा ये

ऐसा बताया जा रहा है कि राजधानी इम्फाल के न्यू चेकन बाजार इलाके में सोमवार सुबह कुछ हिंसक झड़प हो गई. हिंसे के दौरान लोगों के घरों में आगजनी भी की गई इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक हिंसक स्थिति पर काबू पाने के लिए इलाके में सेना के जवानों को तैनात किया गया है. स्थिति फिर से न बिगड़े इसलिए आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. खबर सामने वाई इस हिंसक झड़प में कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं.

सेना का बयान फिलहाल स्थिति काबू में

मणिपुर में दोबारा हिंसा की आग भड़कने के बाद सेना ने अपना बयान जारी किया है, सेना ने कहा कि राजधानी इम्फाल के बाहरी इलाके में हिंसक झड़प की खबर आने के बाद हमारे सेना के जवानों और असम राइफल्स को भेजा गया, हालांकि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है वहीं इस मामले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनके पास से 2 हथियार भी बरामद किए गए हैं.

 

 

Advertisement