संबलपुर: सोमवार को ओडिशा के संबलपुर जिले से एक पाइप गोदाम में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. इस भीषण आग की चपेट में पूरा इलाका आ गया जिसके बाद आस पास की कई जगहों पर काला धुंआ फ़ैल गया. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पाइप फैक्ट्री में […]
संबलपुर: सोमवार को ओडिशा के संबलपुर जिले से एक पाइप गोदाम में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. इस भीषण आग की चपेट में पूरा इलाका आ गया जिसके बाद आस पास की कई जगहों पर काला धुंआ फ़ैल गया. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग को देखा जा सकता है.
#WATCH | Odisha: Massive fire breaks out in a pipe warehouse in Sambalpur district. Fire tenders on the spot. pic.twitter.com/avdp3YDpXx
— ANI (@ANI) May 22, 2023
ये पूरी घटना ओडिशा के संबलपुर जिले के धामा थाना क्षेत्र के गुंदरपुर इलाके से सामने आई है. यहां स्थित प्लास्टिक पाइप के गोदाम में सोमवार को भीषण आग लग गई थी. खबरों के अनुसार सोमवार सुबह ये गोदाम आग की चपेट में आया था जिसका प्रकोप इतना ज़्यादा रहा कि आस पास के रहने वाले लोग सहम गए हैं. धीरे-धीरे ये आग और बढ़ती गई जहां वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि लपटे कितनी ऊंची उठ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धुआं और आग 20 फीट से अधिक की ऊंचाई तक बढ़ गए थे. इस आग की चपेट में आने से लाखों रुपयों का प्लास्टिक भी जलकर ख़ाक हो गया था.
इस भीषण आग को बुझाने के लिए पांच दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं और आग बुझाने के लिए जुटी थीं. आग लगने की जगह पर संबलपुर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर भी मौजूद रहे. हालांकि अब तक इस हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्राथमिकता के आधार पर दमकलकर्मी आग लगने के कारणों का पता लगा रहे हैं जिसकी जांच अभी भी चल रही है.
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां नोएडा सेक्टर 137 में स्थित अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई है. ये आग पारस टिएरिया स्टूडियो अपार्टमेंट में लगी है. बताया जा रहा है कि AC में आग लगने से हादसा हुआ है. फिलहाल सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. हादसे में किसी भी तरह की हताहत की कोई खबर सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें:
2000 के नोट बंद होने पर भूपेश बघेल ने कहा – ये फैसला थूक कर चाटने जैसा