Delhi: पूर्व आप मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर 26 मई को SC में सुनवाई, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वो अभी जेल में बंद हैं और उनकी जमानत याचिका पर 26 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. सुबह बिमार पड़ गए थे सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में […]

Advertisement
Delhi: पूर्व आप मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर 26 मई को SC में सुनवाई, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

SAURABH CHATURVEDI

  • May 22, 2023 6:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वो अभी जेल में बंद हैं और उनकी जमानत याचिका पर 26 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.

सुबह बिमार पड़ गए थे सत्येंद्र जैन

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबियत आज सुबह बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. दिल्ली की आप सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन करीब 1 साल से जेल में बंद हैं.

सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट

इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, सत्येंद्र जैन जी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. बीजेपी सरकार के इस अहंकार और जुल्म को दिल्ली और देश के लोग अच्छे से देख रहे हैं. भगवान भी इन अत्याचारियों को कभी माफ नहीं करेगा. इस संघर्ष में जनता हमारे साथ है, ईश्वर हमारे साथ हैं, हम सरदार भगत सिंह के चेले हैं. जुल्म, अन्याय और तानाशाही के खिलाफ हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी.

ईडी ने मई 2022 को किया था गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन को 31 मई 2022 को गिरफ्तार किया था. सीबीआई द्वारा भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत 2017 में दर्ज एफआईआर के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से अब तक पूर्व मंत्री न्यायिक हिरासत में हैं.

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

Advertisement