सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष से की मुलाकात, खरगे ने ट्वीट कर कहा अब एकजुट होगा देश

नई दिल्ली : विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार देश के सभी विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी बीच आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर नीतीश कुमार ने मुलाकात की. इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल […]

Advertisement
सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष से की मुलाकात, खरगे ने ट्वीट कर कहा अब एकजुट होगा देश

Vivek Kumar Roy

  • May 22, 2023 6:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार देश के सभी विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी बीच आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर नीतीश कुमार ने मुलाकात की. इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे. बैठक के बाद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सभी विपक्षी नेताओं की एक दिन बैठक होगी लेकिन अभी तारिख तय नहीं है. वहीं जेडीयू अध्यक्ष लल्लन सिंह ने कहा कि विपक्षी नेताओं की बैठक की तारिख अगले 3-4 दिनों में तय हो जाएगी.

कोलकाता-लखनऊ दौरे पर भी गए थे

बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार कोलकाता और लखनऊ के दौरे पर भी गए थे. कोलकाता में उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. इसके बाद लखनऊ में नीतीश कुमार ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की थी.

केजरीवाल से मिले थे

2024 के लोकसभा चुनाव में भगवा पार्टी को हराने के मिशन में जुटे नीतीश कुमार ने इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इस दौरान उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. इसके बाद नीतीश-तेजस्वी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने उनके आवास पर भी गए थे.

नवीन पटनायक ने नीतीश के दिया झटका

आम चुनाव 2024 से पहले विपक्ष को एकजुट करने में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नवीन पटनायक ने बड़ा झटका दिया है. ओडिशा के सीएम और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक ने कहा है कि उन्हें थर्ड फ्रंट की कोई संभावना नहीं नजर आ रही है. गुरुवार (11 मई) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के बाद पटनायक ने ये बात कही थी.

Tags

Advertisement