मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के क्रूज ड्रग्स केस में समीर वानखेड़े की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उन पर आर्यन खान ड्रग्स केस में 25 करोड़ रुपए की घूस मांगने के आरोप हैं. इसी को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की […]
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के क्रूज ड्रग्स केस में समीर वानखेड़े की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उन पर आर्यन खान ड्रग्स केस में 25 करोड़ रुपए की घूस मांगने के आरोप हैं. इसी को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. कई बैठक की पूछताछ के बाद अब वानखेड़े को 24 मई के दिन फिर सीबीआई ने अपने दफ्तर बुलाया है. इस पूरे ड्रग्स केस मामले की सीबीआई अधिकारियों की टीम जांच करेगी.
बता दें कि बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में 25 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने के आरोपी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े 20 मई को भी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई के समक्ष पेश हुए थे। इस दिन भी समीर वानखेड़े से 5 घंटे लंबी पूछताछ चली थी.
बता दें कि अक्टूबर 2021 कॉर्डेलिया क्रूज बेस्ट से संबधित मामले में 25 करोड़ रुपए की जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया था. इसमें बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई थी. अब समीर वानखेड़े से 24 मई के दिन केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई द्वारा पूछताछ की जाएगी.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल चीफ समीर वानखेड़े इस समय कानूनी पचड़े में फंसे नज़र आ रहे हैं. जहां उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत मिल गई है. बता दें, कोर्ट ने 8 जून तक वानखेड़े की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है. इस मामले की अगली सुनवाई 8 जून को होगी. सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने वानखेड़े से पूछा कि उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ हुई चैट मीडिया के साथ लीक क्यों की?
कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी