Advertisement

बिहार: घर के बाहर सो रहे मछली कारोबारी की गोली मार कर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

पटना: बिहार के गोपालगंज जिले में अपराधियों ने बीते रविवार की रात घर के बाहर सो रहे मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस बात की सुचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया गया. मृतक की पहचान फुलवरिया […]

Advertisement
बिहार: घर के बाहर सो रहे मछली कारोबारी की गोली मार कर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
  • May 22, 2023 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के गोपालगंज जिले में अपराधियों ने बीते रविवार की रात घर के बाहर सो रहे मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस बात की सुचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया गया. मृतक की पहचान फुलवरिया प्रखंड के श्रीपुर ओपी के लाढ़पुर गांव का रहने वाले ईश मोहम्मद मियां के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि घटनास्थल से एक खोखा मिला है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतक ईश मोहम्मद मियां पिछले दस साल से बथुआ बाजार में मछली का कारोबार करते थे. बता दें कि खाना खाने के बाद मृतक ईश मोहम्मद मियां बीते रविवार की रात घर के बाहर खाट पर सो रहे थे. रात करीब 2 से 3 बजे के बीच अपराधी वहां पहुंचे और ईश मोहम्मद मियां के सिर में गोली मारकर भाग गए. इस मामले में मृतक के दामाद समी अहमद ने बताया कि गोली चलने की आवाज से परिवार के सभी लोग जाग गए. जब तक वो बाहर आए तब तक मियां की मौत हो चुकी थी. अपराधियों ने ईश मोहम्मद मियां के सिर में गोली मारने के बाद चेहरे को पुरी तरह से ढक दिया था।

जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में हथुआ के एसडीपीओ अनुराग कुमार ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. मछली कारोबारी ईश मोहम्मद मियां की हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सका है. मृतक के परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि कारोबारी या पुरानी दुश्मनी की वजह से ईश मोहम्मद मियां की हत्या की गई है. वहीं हत्या से जुड़े सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. घटनास्थल से करीब 500 मीटर तक लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जा रहा है. अनुराग ने बताया कि अपराधियों का बहुत जल्द सुराग ढूंढ कर पुलिस खुलासा करेगी।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement