Advertisement

स्टॉपेज छोड़ भागी ट्रेन, पैसेजर्स को लेने फिर 1 KM तक रिवर्स में दौड़ी

नई दिल्ली: तिरुवनंतपुरम से शोरानूर जाने वाली वेनाड एक्सप्रेस ट्रेन इस समय चर्चा में बनी हुई है जिसका कारण लोको पायलट की एक लापरवाही है. दरअसल इस ट्रेन के लोको पायलट ने गाड़ी अलप्पुझा जिले के चेरियानाड रेलवे स्टेशन पर नहीं रोकी. लेकिन जैसे ही उसे इस बात का एहसास हुआ तो उसने ट्रेन रिवर्स […]

Advertisement
स्टॉपेज छोड़ भागी ट्रेन, पैसेजर्स को लेने फिर 1 KM तक रिवर्स में दौड़ी
  • May 22, 2023 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: तिरुवनंतपुरम से शोरानूर जाने वाली वेनाड एक्सप्रेस ट्रेन इस समय चर्चा में बनी हुई है जिसका कारण लोको पायलट की एक लापरवाही है. दरअसल इस ट्रेन के लोको पायलट ने गाड़ी अलप्पुझा जिले के चेरियानाड रेलवे स्टेशन पर नहीं रोकी. लेकिन जैसे ही उसे इस बात का एहसास हुआ तो उसने ट्रेन रिवर्स में घुमा ली. चर्चा में आने का कारण लोको पायलट की ये वापसी ही है.

700 मीटर से अधिक चलाया

बताया जा रहा है कि लोको पायलट ट्रेन को स्टेशन से 700 मीटर से अधिक आगे लेकर चला गया था. जब उसने स्टेशन पर हाल्ट नहीं किया तो पैसेंजर्स परेशान हो गए हालांकि कुछ ही समय बाद पायलट ने ट्रेन को पीछे की तरफ 700 मीटर से अधिक रिवर्स में चलाया और यात्रियों के लिए स्टेशन वापस पहुंचा.

सही समय पर पहुंची ट्रेन

चेरियानाड रेलवे लाइन की ये घटना इस समय चर्चा में बनी हुई है. दरअसल मावेलिक्कारा और चेंगन्नूर के बीच ट्रेन को थोड़ी देर के लिए रुकना था. लेकिन इस दौरान ट्रेन नहीं रुकी और जिन यात्रियों को स्टेशन पर उतरना था वह ट्रेन में ही रह गए. ऐसे में लोको पायलट ने ट्रेन को करीब 700 मीटर तक वापस घुमाया ताकि जिन यात्रियों को उस स्टेशन से ट्रेन को बोर्ड करना था, वो बोर्ड कर सकें. रेलवे के अनुसार इस पूरे मामले में यात्रा में आठ मिनट का फर्क आया है यानी ट्रेन अपने गंतव्य स्थान पर सही समय तक पहुँच गई थी.

इस वजह से हुई गड़बड़

बताया जा रहा है कि इस घटना के पीछे चेरियानाड रेलवे स्टेशन पर कोई सिग्नल और स्टेशन मास्टर का ना होना था. इस कारण लोको पायलट द्वारा ये गलती हुई. अधिकारियों ने इसे रेलवे का आंतरिक मामला करार दिया है और लोको पायलट से पूरे मामले को लेकर सफाई भी मांगी है. दूसरी ओर रेलवे ने इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

यह भी पढ़ें:

2000 के नोट बंद होने पर भूपेश बघेल ने कहा – ये फैसला थूक कर चाटने जैसा

Advertisement