Advertisement

बेंगलुरु में बारिश ने मचाई तबाही, महिला की मौत

बेंगलुरु : दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश हुई. बारिश इतनी हई कि पूरा जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया. बारिश के चलते एक महिला की मौत भी हो गई और एक बच्चा लापता भी हो गया. रुक-रुक के आज दिनभर बारिश होती रही जिसके चलते पूरे शहर में पानी भर […]

Advertisement
बेंगलुरु में बारिश ने मचाई तबाही, महिला की मौत
  • May 21, 2023 9:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु : दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश हुई. बारिश इतनी हई कि पूरा जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया. बारिश के चलते एक महिला की मौत भी हो गई और एक बच्चा लापता भी हो गया. रुक-रुक के आज दिनभर बारिश होती रही जिसके चलते पूरे शहर में पानी भर गया. बारिश इतनी हुई कि एक कार भी डूब गई जिसमें 6 लोग सवार थे. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और मुआवजे का भी ऐलान किया है. मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया.

बारिश के चलते डूबी कार

बेंगलुरु में आज दिनभर बारिश होती रही जिसके चलते शहर में कई कार डूब गई. एक कार में 6 लोग सवार थे जिसके बाद वे मदद के लिए चिल्लाने लगे. आसपास के लोगों ने उनको पानी से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. सीएम सिद्धारमैया ने अस्पताल का भी दौरा किया और लोगों का हालचाल लिया. बारिश में एक बच्चा भी लापता हो गया जिसको प्रशासन खोज रहा है.

गर्मी से तप रहा उत्तर भारत

उत्तर भारत इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. दिन में लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. दिल्ली के नजफगढ़ में 46.3 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में उत्तर भारत में और भीषण गर्मी पड़ेगी. आने वाले दिनों पश्चिमी विक्षोभ के कारण गर्मी में कुछ राहत मिल सकती है.

2000 के नोट बंद होने पर भूपेश बघेल ने कहा – ये फैसला थूक कर चाटने जैसा

Advertisement