Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Japan: जेलेंस्की ने पीएम मोदी को दिया न्योता, यूक्रेन आने को कहा

Japan: जेलेंस्की ने पीएम मोदी को दिया न्योता, यूक्रेन आने को कहा

नई दिल्ली। जापान के हिरोशिमा शहर जी-7 देशों की बैठक चल रही है. भारत जी-7 संगठन का सदस्य नहीं है, हालांकि पीएम मोदी को इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल किया गया है. पीएम मोदी ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और युद्ध की दंश झेल रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बहुत ही गर्मजोशी से […]

Advertisement
Japan: जेलेंस्की ने पीएम मोदी को दिया न्योता, यूक्रेन आने को कहा
  • May 20, 2023 10:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। जापान के हिरोशिमा शहर जी-7 देशों की बैठक चल रही है. भारत जी-7 संगठन का सदस्य नहीं है, हालांकि पीएम मोदी को इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल किया गया है. पीएम मोदी ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और युद्ध की दंश झेल रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बहुत ही गर्मजोशी से मुलाकात की. इस दौरान जेलेंस्की ने पीएम मोदी को यूक्रेन आने का न्योता भी दिया.

मानवीय आधार पर भारत करता रहेगा मदद

रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी को अपने देश आने का न्योता दिया है. दरअसल भारत हमेशा मानवीय आधार पर यूक्रेन को मेडिकल हेल्प प्रोवाइड करता रहेगा और इसके साथ ही कई फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट्स भी यूक्रेन भेजे जाएंगे. दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच करीब आधे घंटे तक वार्तालाप चली और जेलेस्की ने पीएम मोदी को यूक्रेन आने का न्योता दिया.

जेलेंस्की ने भारत को धन्यवाद दिया

बता दें कि पीएम मोदी से बातचीत के बाद जेलेंस्की ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘ मैनें भारत के प्रधानमंत्री के साथ बैठक की. मैंने वार्ताकार को यूक्रेनी शांति सूत्र पहल के बारे में विस्तार से जानकारी दी और भारत को इसके कार्यान्वयन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. मैंने मानवीय खनन और मोबाइल अस्पतालों में यूक्रेन की जरूरतों के बारे में बात की. मैं भारत को हमारे देश की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का समर्थन करने के लिए, विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय संगठनों के मंचों पर, और यूक्रेन को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं.

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

Advertisement