Advertisement

Karnataka: पूर्व सीएम बसवराज ने कसा तंज- ‘पूर्व की योजनाओं और पहली बैठक की योजना में काफी अंतर’

नई दिल्ली। दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ अपनी सरकार बना ली है. आज यहां शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें सिद्धारमैया ने सीएम तो डी के शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. वहीं इनके अलावा 8 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. अब कर्नाटक में […]

Advertisement
Karnataka: पूर्व सीएम बसवराज ने कसा तंज- ‘पूर्व की योजनाओं और पहली बैठक की योजना में काफी अंतर’
  • May 20, 2023 7:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ अपनी सरकार बना ली है. आज यहां शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें सिद्धारमैया ने सीएम तो डी के शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. वहीं इनके अलावा 8 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. अब कर्नाटक में कांग्रेस पूर्व में की गई चुनावी घोषणाओं को अमल में लाने के लिए काम शुरु कर रही है. इस पर पूर्व सीएम बसवराज ने सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस पर तंज कसा है.

घोषणाओं से कर्नाटक के लोग निराश

224 विधानसभा सीट वाले कर्नाटक में सीएम सिद्धारमैया द्वारा पूर्व में की गई घोषणाओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बसवराज बोम्मई ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि, ‘ कांग्रेस द्वारा की गई घोषणाओं और पहली बैठक में हुई घोषणाओं में बहुत अंतर है. कर्नाटक की जनता ने कई सारे घोषणाओं को तत्काल में कार्यान्वयन होने की उम्मीद की थी. सीएम द्वारा अब की गई घोषणाओं से जनता काफी निराश हुई है. हमें ऐसा नहीं लगता है कि उन्होंने ये फैसला ईमानदारी से लिया है. ‘

कांग्रेस पार्टी की हो रही आलोचना

दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में कांग्रेस के नवनिर्वाचित मंत्रियों ने अपने पद और उसके गोपनियता की शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह के माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया. हालांकि शपथ ग्रहण समारोह के बाद कुछ लोग कांग्रेस पार्टी की आलोचना भी कर रहे हैं. दरअसल उन्होंने ‘एक पद एक व्यक्ति’ वाले अपने ही नियम को तोड़ा है.

8 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

कर्नाटक में सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और के डी के शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इनके अलावा मंत्रिमंडल में 8 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. कर्नाटक मंत्री परिषद विस्तार में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे और डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार को लेकर विवाद हो रहा है.

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

Advertisement