Advertisement

Karnataka : सिद्धारमैया के कैबिनेट में सबसे अमीर डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार

बेंगलुरु: कर्नाटक में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इसके साथ ही 8 अन्य कांग्रेस विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. बेंगलुरु के कांतिरावा स्टेडियम में राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने सभी मंत्रियों को पद और […]

Advertisement
Karnataka : सिद्धारमैया के कैबिनेट में सबसे अमीर डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार
  • May 20, 2023 3:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु: कर्नाटक में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इसके साथ ही 8 अन्य कांग्रेस विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. बेंगलुरु के कांतिरावा स्टेडियम में राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह के मंच से विपक्षी नेताओं की एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की गई. एमके स्टालिन, नीतीश कुमार, अखिलेश यादव, महबूबा मुफ्ती और शरद पवार समेत कई दिग्गज नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

विधायकों के पास औसत संपत्ति 64.4 करोड़ रुपये

एडीआर रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक में चुने गए विधायकों की संपत्ति की बात करे तो एक विधायक के पास औसत संपत्ति 64.4 करोड़ रुपये है. मौजूदा निर्वाचित विधानसभा देश की सबसे अमीर है. जितने मंत्री आज सिद्धारमैया की कैबिनेट में शपथ लिए है वे सब करोड़पति है. सबसे अधिक संपत्ति डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार के पास है. इनके पास 1413 करोड़ रुपये की संपत्ति हैं. कांग्रस में जो विधायक दोबारा चुनकर विधानसभा पहुंचे है उनकी संपत्ति में 73 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं बीजेपी से दोबारा चुनकर आए विधायको की संपत्ति में 67 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. सीएम सिद्धारमैया ने हलफनामे में लिखा था कि मेरे पास 19 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

नफरत मिटाया, मोहब्बत जीती

राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद बहुत सारी बातें लिखी गईं कि हमने कैसे यह चुनाव जीता, अलग-अलग विश्लेषण भी किए गए, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस ने इसलिए विजय हासिल की क्योंकि हम गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों के साथ खड़े थे. हमारे पास सच्चाई और गरीब लोग थे. दूसरी ओर बीजेपी के पास पैसा, पुलिस और सब कुछ था लेकिन कर्नाटक की जनता ने उनकी सारी शक्तियों को हरा दिया.

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

Advertisement