Advertisement

बेंगलुरु पहुंचे राहुल और प्रियंका गांधी, सिद्धारमैया सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में अभी कुछ ही देर में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह शुरु होगा. इस बीच पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए बेंगलुरु पहुंच चुके हैं. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कर्नाटक के नवनिर्वाचित उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने उन्हें रिसीव […]

Advertisement
बेंगलुरु पहुंचे राहुल और प्रियंका गांधी, सिद्धारमैया सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
  • May 20, 2023 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में अभी कुछ ही देर में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह शुरु होगा. इस बीच पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए बेंगलुरु पहुंच चुके हैं. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कर्नाटक के नवनिर्वाचित उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने उन्हें रिसीव किया.

खड़गे भी बेंगलुरु पहुंचे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए बेंगलुरु पहुंच चुके हैं. इससे पहले बेंगलुरु रवाना होने से पहले उन्होंने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि कर्नाटक में नई सरकार और मज़बूत सरकार आई है. इससे कर्नाटक का विकास तो होगा साथ ही इससे देश में अच्छा माहौल भी बनेगा.

उद्धव नहीं होंगे शामिल

सिद्धारमैया सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए कई विपक्षी नेता भी बेंगलुरु पहुंचे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बेंगलुरु पहुंच चुके हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार भी अभी कुछ ही देर में बेंगलुरु पहुंचने वाले हैं. इस बीच खबर सामने आई है कि उद्धव ठाकरे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. उद्धव के प्रतिनिधि के रूप में राज्यसभा सांसद अनिल देसाई बेंगलुरु पहुंचेंगे.

8 विधायक बनेंगे मंत्री

केएच मुनियप्पा
डॉ. परमेश्वर
केजे जॉर्ज
एमबी पाटिल
सतीश जारकीहोली
प्रियांक खड़गे
रामालिंगा रेड्‌डी
जमीर अहमद खान

कांग्रेस को प्रचंड बहुमत

गौरतलब है कि, 13 मई को आए कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की. पार्टी को 224 में से 135 सीटें मिलीं. इसके बाद रविवार को बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सभी विधायकों ने नेता चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत किया. इसके बाद गुरुवार को कांग्रेस आलाकमान यानी खड़गे और गांधी परिवार ने कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के रुप में सिद्धारमैया नाम तय किया. इसके बाद देर रात बेंगलुरु में हुई विधायक दल की बैठक में सिद्धारमैया नेता चुन लिए गए.

सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….

Advertisement