Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: पुलिस ने किया मिनी गन फैक्टरी का पर्दाफाश, हथियार बना रहे दो अपराधी अरेस्ट

बिहार: पुलिस ने किया मिनी गन फैक्टरी का पर्दाफाश, हथियार बना रहे दो अपराधी अरेस्ट

पटना: बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के सुहथ भरना टोला में बीते गुरुवार को हथियार बना रहे दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सुहथ भरना टोला निवासी फूलों यादव उर्फ फुलवा के यहां हथियार बनाया जा रहा था. अरेस्ट अपराधियों के पास से पुलिस ने […]

Advertisement
Bihar Crime News
  • May 20, 2023 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के सुहथ भरना टोला में बीते गुरुवार को हथियार बना रहे दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सुहथ भरना टोला निवासी फूलों यादव उर्फ फुलवा के यहां हथियार बनाया जा रहा था. अरेस्ट अपराधियों के पास से पुलिस ने 1 मोटरसाइकिल, 1 रेती, 4 छेनी, 2 पेचकस, 1 गुनियां, 5 हेकशल ब्लेड, 4 देसी कट्टा, 2 लकड़ी काटने वाला बटाली, 1 ग्राइंडर मशीन, 7 पत्ती सरेस, 1 गुनियां, 3 गुना करने वाला मशीन, 2 मोबाइल, 3 जॉइंट सॉकेट बरामद किया है।

पुलिस को मिली थी गुप्त जानकारी

इस संबंध में डीएसपी एज़ाज हाफिज मनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीते गुरुवार (19 मई) को पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि सौरबाजार थानां क्षेत्र के सुहथ भरना गांव का रहने वाले फूलों यादव उर्फ फुलवा के यहां तीन से चार व्यक्ति हथियार बना रहे हैं. इसी गुप्त जानकारी के आधार पर सौरबाजार थानां अध्यक्ष रजिया सुल्तान और प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में टीम बनाई गई. इसी टीम के जरिए फूलों यादव के घर पर छापेमारी की गई, जहां छापेमारी के दौरान सशस्त्र बल के मदद से 2 व्यक्ति को खदेड़कर घर से कुछ ही दूरी पर पकड़ा गया।

सशस्त्र बल द्वारा पकड़े गए व्यक्ति का नाम जवाहर शर्मा और शंभु कुमार मंडल है. जानकारी के अनुसार जवाहर और शंभु पतरघट ओपी इलाके के पामा गांव का रहने वाला है. छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति भाग गया जिसका नाम फूलों मंडल उर्फ फुलवा है. गिरफ्तार दोनों व्यक्ति के विरुद्ध सौरबाजार थाने में मामला दर्ज करने के बाद कार्रवाई की जा रही है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement