नई दिल्ली। पीएम मोदी ने हिरोशिमा में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, अर्थव्यवस्था के क्षेत्रों में भारत-जापान की मित्रता को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। वहीं आज पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। इस दौरान PM Modi ने जापान के प्रधानमंत्री को […]
नई दिल्ली। पीएम मोदी ने हिरोशिमा में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, अर्थव्यवस्था के क्षेत्रों में भारत-जापान की मित्रता को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। वहीं आज पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे।
इस दौरान PM Modi ने जापान के प्रधानमंत्री को कहा कि, मैं आपको G7 के शानदार आयोजन के लिए बधाई देता हूं। आपने G7 समिट में भारत को आमंत्रित किया इसके लिए भी मैं आपका बहुत आभारी हूं। मैंने जो बोधि वृक्ष आपको दिया था उसको आपने हिरोशिमा में लगाया है। जैसे-जैसे वो बढ़ेगा भारत-जापान के रिश्तों को भी मजबूती मिलेगी।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets Japanese Prime Minister Fumio Kishida in Hiroshima, Japan.
PM Modi is attending the #G7Summit under the Japanese Presidency at the invitation of PM Fumio Kishida. pic.twitter.com/WQlV6JZEwY
— ANI (@ANI) May 19, 2023
इस दौरान पीएम मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण भी किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलना चाहिए ये ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पीएम मोदी ने कहा कि हिरोशिमा में महात्मा गांधी की मूर्ति अहिंसा के विचार को आगे बढ़ाएगी।
पीएम मोदी ने कहा कि हिरोशिमा का नाम सुनते ही दुनिया कांप जाती है। आज जब दुनिया जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद जैसे बड़े मुद्दों से जूझ रही है। ऐसे समय में बापू के दिखाए हुए रास्ते पर चलकर इन सब से लड़ा जा सकता है। बापू की जीवन शैली प्रकृति के प्रति सम्मान, समन्वय और समर्पन का उत्तम उदाहरण रही है। महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात भी की।
वहीं पीएम मोदी द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने पर हिरोशिमा के मेयर मतसुई काजुमी ने कहा कि महात्मा गांधी एक बहुत सम्मानित इंसान थे, जिन्होंने जीवन भर अहिंसा का रास्ता अपनाया। हमारी इच्छा बिल्कुल महात्मा गांधी की नीति से मेल खाती है।
Mahatma Gandhi was a very respected human being who embodied non-violence throughout his life. This presentation of his bust to this city is very meaningful because our wish exactly coincides with Mahatma Gandhi's policy: Matsui Kazumi, Mayor of Hiroshima on PM Modi unveiling a… pic.twitter.com/I4zOZffyDU
— ANI (@ANI) May 20, 2023