2000 के नोट बंद… 2016 से कितनी अलग है 2023 की नोटबंदी?

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार शाम एक बड़ा ऐलान किया है, जिसमें ऐसा कहा गया कि 2 हजार के नोट अब चलन से बाहर कर दिए जाएंगे. यानी 2016 की नोटबंदी के बाद चलन में आए 2 हजार के नोट अब मार्केट में चलन से बाहर हो जाएंगे. हालांकि इस बार नोट […]

Advertisement
2000 के नोट बंद… 2016 से कितनी अलग है 2023 की नोटबंदी?

Anamika Singh

  • May 19, 2023 10:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार शाम एक बड़ा ऐलान किया है, जिसमें ऐसा कहा गया कि 2 हजार के नोट अब चलन से बाहर कर दिए जाएंगे. यानी 2016 की नोटबंदी के बाद चलन में आए 2 हजार के नोट अब मार्केट में चलन से बाहर हो जाएंगे. हालांकि इस बार नोट बैन करने का फैसला 2016 की नोटबंदी से काफी अलग है. वजह ये है की RBI ने 2 हजार के नोट को बंद नहीं किए हैं, बस इसे तत्काल प्रभाव से जारी करना बंद कर दिया गया है मतलब अब इसकी छपाई बंद कर दी गई है. यह नोट अब भी वैध रहेगा.बता दें कि रिजर्व बैंक ने ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत ये फैसला लिया है.

रिजर्व बैंक (RBI) का फैसला

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक 2 हजार के नए नोटों की बस छपाई ही बंद की गई है. यह नोट अभी भी वैध मतलब चलन में रहेगा और आम लोग धीरे-धीरे इन नोटों को वापस कर सकेंगे. बता दें कि आम जनता इन 2 हजार के नोट्स को किसी भी बैंक में 30 सितंबर तक जमा करा सकती है. आम लोगों को इन 2 हजार के नोटों के चलन से बाहर होने की वजह से परेशान होने या घबराने की जरुरत नहीं है. यह नोटबंदी पिछली नोटबंदी से काफी अलग है. आम लोग अपने पास रखे इन 2 हजार के नोटों का इस्तेमाल अब भी कर सकते हैं. RBI ने देश के बैंकों को सिर्फ इसे तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश दिए हैं, वहीं RBI का ये फैसला ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत लिया गया है.

 

2016 की नोटबंदी ने मचाई थी अफरा-तफरी

8 नवंबर 2016 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था, उस वक़्त 500 और 1000 के नोट चलन से बाहर हुए थे. तब सरकार के इस फैसले पर काफी उथल-पुथल मची थी यही नहीं नोटबंदी के कई महीनों बाद भी देश में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था. तब लोगों को पुराने नोट जमा करने और नए नोट लेने के लिए बैंकों की लम्बी कतारों में खड़े रहकर इंतजार करना पड़ता था. वहीं फिर नए 200, 500 और 2 हजार नोट लॉन्च किए गए थे फिर बैंकों में और मार्केट में आए थे. वहीं अब RBI ने इनमें से 2 हजार के नोट को बैन करने का फैसला लिया है. पर इस बार इन नोटों को चलन से बाहर नहीं किया गया है. इस बार लोगों को पिछली नोटबंदी जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.

 

यह भी पढ़ें:

सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….

कर्नाटक: आज शाम बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, CM के लिए सिद्धारमैया के नाम पर लगेगी मुहर

Advertisement