पटना: पांच दिन दौरे पर आए पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए लोगों की श्रद्धा देखते ही बन रही थी। बाबा ने एक अलग ही रिकॉर्ड कायम कर दिया है। बाबा जब तक बिहार में रहे, हर जगह उनकी ही चर्चा होती थी। बताया जा रहा है कि पांच दिनों में 35 लाख से ज्यादा लोग […]
पटना: पांच दिन दौरे पर आए पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए लोगों की श्रद्धा देखते ही बन रही थी। बाबा ने एक अलग ही रिकॉर्ड कायम कर दिया है। बाबा जब तक बिहार में रहे, हर जगह उनकी ही चर्चा होती थी। बताया जा रहा है कि पांच दिनों में 35 लाख से ज्यादा लोग बाबा के दर्शन के लिए आए। वहीं बाबा के बिहार से निकलते ही अब बिहार सरकार ने उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। न सिर्फ बाबा बल्कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई ट्रैफिक पुलिस ने की है।
खबर है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छह दिन पहले 13 मई को पटना आए थे। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर ही बाबा के हजारों भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बाबा बागेश्वर को पनाश होटल ले जाने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली और इस दौरान उनसे एक बड़ी गलती हो गई, जिसके लिए अब उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा।
इस मामले को लेकर कहा जा रहा है कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी जब गाड़ी चला रहे थे तो उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी और बाबा ने भी नहीं लगाई थी।ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने दोनों पर बीच-बचाव किया। पटना ट्रैफिक पुलिस ने 1000 रुपये का चालान काटा। दोनों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था। आपको बता दें, पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है। धीरेंद्र शास्त्री के पास दैवीय शक्तियां होने का दावा है, जिसके जरिए उन्हें लोगों की समस्याओं के बारे में पता चल जाता है।
आपको बता दें, बागेश्वर बाबा के दरबार में उनका लुक काफी एलिगेंट रहता है। वह आकर्षक कपड़े पहने दिखाई देते हैं। उसका दरबार बहुत भव्य होता है। बड़े-बड़े पंडाल उनके दरबारों में बसते हैं। मीडिया का जमावड़ा रहताहै और इसमें उनका अंदाज भी देखने लायक होता है, उनके साथ कई विवाद भी जुड़े हैं।इससे उनके भक्तों पर कोई असर नहीं पड़ता। हालांकि उनसे पहले देश में कई संतों के बड़े-बड़े दरबार लगे जिनमें राम रहीम और आसाराम मुख्य हैं।