Advertisement

Bihar: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बोले- ‘बाबा बागेश्वर का अपमान करने वाले कुत्ते के सामान’

पटना। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर बिहार में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. बागेश्वर बाबा तो पटना में हनुमान कथा करके चले गए हैं, लेकिन उनके जाने के बाद उन्हें लेकर राजनीति अभी भी जारी है. जहां राज्य की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू और आरजेडी ने धीरेंद्र शास्त्री […]

Advertisement
Bihar: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बोले- ‘बाबा बागेश्वर का अपमान करने वाले कुत्ते के सामान’
  • May 19, 2023 10:26 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर बिहार में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. बागेश्वर बाबा तो पटना में हनुमान कथा करके चले गए हैं, लेकिन उनके जाने के बाद उन्हें लेकर राजनीति अभी भी जारी है. जहां राज्य की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू और आरजेडी ने धीरेंद्र शास्त्री के चार्टर्ड प्लेन से मध्य प्रदेश वापस जाने को लेकर सवाल उठा रही है, वहीं अब केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का बचाव किया है. अश्विनी चौबे ने कहा है कि बागेश्वर बाबा का अपमान करने वाले लोग कुत्ते के समान हैं.

भौंकने से कोई असर नहीं पड़ेगा

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे गुरुवार को बिहार के बक्सर पहुंचे थे. इस दौरान उनसे जब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कहा कि बागेश्वर बाबा हाथी के समान हैं और जो लोग उनका अपमान कर रहे हैं वो उस कुत्ते के समान हैं जो चलते हुए हाथी पर भौंकता रहता है. चौबे ने आगे कहा कि जो लोग भी बागेश्वर बाबा पर भौंक रहे हैं, वे भौंकते रहें, बाबा पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.

जेडीयू-आरजेडी ने साधा निशाना

बता दें कि, पटना में कथा समाप्त करने के बाद मध्य प्रदेश वापस जाने के लिए बाबा धीरेंद्र शास्त्री के लिए प्राइवेट प्लेन की व्यवस्था हुई थी. पटना एयरपोर्ट से लेकर उसके रनवे तक बाबा के भक्तों उनके दर्शन के लिए जमा हो गए. इसे लेकर महागठबंधन ने बीजेपी पर निशाना साधा है. जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल का सीधा कहना था कि यह मामला गंभीर है और इसकी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को जांच करवानी चाहिए. आरजेडी ने तो इसकी तुलना अफगानिस्तान से कर दी है.

Advertisement