मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के हाथ बड़ी सफलता लगी है. यहां पर 4.2 करोड़ रुपए की किमत वाले सोने को बरामद किया गया है. सोने का किमत था 2.28 करोड़ रुपए आज मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों के हाथ बड़ी सफलता लगी है. कस्टम ने एयरपोर्ट पर मस्कट से आने वाले […]
मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के हाथ बड़ी सफलता लगी है. यहां पर 4.2 करोड़ रुपए की किमत वाले सोने को बरामद किया गया है.
आज मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों के हाथ बड़ी सफलता लगी है. कस्टम ने एयरपोर्ट पर मस्कट से आने वाले एक नागरिक के पास से 2.28 करोड़ रुपए मूल्य के बराबद सोने को पकड़ा है. इस नागरिक के पास से 4.2 करोड़ रुपए का सोना जब्त किया गया है.
बता दें कि यात्री सोने की धूल को पहनी जानी वाली जींस, अंडरगारमेंट्स और घुटने की टोपी के अंदर रखा था. इसको कपड़ों के अंदर सावाधानी से सिला गया था, जिससे की वो छुप सकें.