535 करोड़ कैश से भरा ट्रक बीच सड़क पर हुआ खराब, फिर आई पुलिस

चेन्नई : हम आमतौर पर तरह-तरह के ट्रकों को सड़कों पर इधर-उधर चलते हुए देखते हैं। इन ट्रकों पर तरह-तरह के सामान लदे होते हैं। हालांकि, हर बार केवल सामान लोड नहीं होता है। कभी-कभी पैसा भी ट्रकों पर भरकर लाद दिया जाता है। इन्हें बैंकों तक भेजा जाता है। ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु […]

Advertisement
535 करोड़ कैश से भरा ट्रक बीच सड़क पर हुआ खराब, फिर आई पुलिस

Amisha Singh

  • May 18, 2023 10:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चेन्नई : हम आमतौर पर तरह-तरह के ट्रकों को सड़कों पर इधर-उधर चलते हुए देखते हैं। इन ट्रकों पर तरह-तरह के सामान लदे होते हैं। हालांकि, हर बार केवल सामान लोड नहीं होता है। कभी-कभी पैसा भी ट्रकों पर भरकर लाद दिया जाता है। इन्हें बैंकों तक भेजा जाता है। ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु से आया है। जहां एक ट्रक तमिलनाडु में पैसा लेकर बैंक जा रहा था। इस ट्रक में पूरे 535 करोड़ रुपए कैश रखे हुए थे। इसी बीच सड़क पर ट्रक खराब हो गया, जिसके बाद ट्रक को बचाने के लिए पुलिस बुलाई गई।

 

➨ ट्रक कैश को लेकर जा रहा था RBI

रिपोर्ट के मुताबिक मामला तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई का है। 17 मई को चेन्नई के विल्लुपुरम इलाके में एक ट्रक में खराबी आ गई थी। वैसे तो ये कोई बड़ी बात नहीं है। आए दिन कोई न कोई ट्रक कहीं न कहीं खराब हो जाता है। लेकिन यह ट्रक कुछ खास था। क्योंकि इसमें कोई आम सामान नहीं बल्कि इस ट्रक में 535 करोड़ रुपये कैश लदे थे। इसलिए पुलिस को आनन फानन में मामले की सूचना दी गई।

 

➨ पुलिस को मिली जानकारी

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक के ख़राब होने की जानकारी चेन्नई क्रोमपेट पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर आ गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने ट्रक में सवार लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने कहा, ‘दो ट्रक चेन्नई से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की नकदी ले जा रहे थे। इसी बीच सड़क पर एक ट्रक का इंजन खराब हो गया। इसके बाद आसपास बड़ी संख्या में लोग जमा होने लगे।

 

➨ दूसरी गाड़ी से खींचकर लेकर गए

पुलिस ने बताया कि जैसे ही सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे लोगों की भीड़ जमा होने लगी। इस बीच, रोड पर ट्रांसपोर्टेशन भी धीमी हो गई। खबर के मुताबिक ट्रक से धुआं बाहर आ रहा था। जांच करने पर पता चला कि ट्रक का इंजन फेल हो गया था। ट्रक के खराब इंजन को ठीक करने के लिए तुरंत मैकेनिक को बुलाया गया। लेकिन मैकेनिक ट्रक का इंजन ठीक नहीं कर सका। उसके बाद तय हुआ कि ट्रक को किसी दूसरी गाड़ी की मदद से खींचकर RBI तक पहुंचाया जाएगा।

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

Advertisement