Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Karnataka: बेंगलुरु पहुंचे भावी सीएम और डिप्टी सीएम, लोगों ने किया भव्य स्वागत

Karnataka: बेंगलुरु पहुंचे भावी सीएम और डिप्टी सीएम, लोगों ने किया भव्य स्वागत

बेंगलुरु। कर्नाटक सत्ता में कांग्रेस की वापसी हो चुकी है, हालांकि इसके बावजूद यहां पर सीएम और डिप्टी सीएम पद के लिए पेच फंसा हुआ था. लेकिन अब कर्नाटक के अगले सीएम और डीप्टी सीएम पद की घोषणा कर दी गई है. यहां के भावी सीएम पहले भी मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके वरिष्ठ नेता […]

Advertisement
Karnataka: बेंगलुरु पहुंचे भावी सीएम और डिप्टी सीएम, लोगों ने किया भव्य स्वागत
  • May 18, 2023 7:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु। कर्नाटक सत्ता में कांग्रेस की वापसी हो चुकी है, हालांकि इसके बावजूद यहां पर सीएम और डिप्टी सीएम पद के लिए पेच फंसा हुआ था. लेकिन अब कर्नाटक के अगले सीएम और डीप्टी सीएम पद की घोषणा कर दी गई है. यहां के भावी सीएम पहले भी मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया होंगे, वहीं उपमुख्यमंत्री कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार होंगे.

काफिले पर फूल बरसाए समर्थक

कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नाम की घोषणा के बाद पहली बाद दोनों नेता बेंगलुरु पहुंचे है. यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दोनों नेताओं का भव्य स्वागत किया गया और उनके काफिले पर फूल बरसाए गए.

जनता से किया वादा पूरा करेंगे- खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया की तस्वीर साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि टीम कांग्रेस कर्नाटक के लोगों की प्रगति, कल्याण और सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है। हम 6.5 करोड़ कन्नडिगाओं से वादा की गई 5 गारंटियों को लागू करेंगे। उधर, डीके शिवकुमार ने भी खड़गे और सिद्धारमैया के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि कर्नाटक का सुरक्षित भविष्य और हमारे लोगों का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और हम इसकी गारंटी देने के लिए एकजुट हैं।

मंत्रिमंडल में ये हो सकते हैं शामिल

कांग्रेस में काफी मंथन के बाद सीएम की घोषणा कर दी है. कर्नाटक के अगले सीएम सिद्धारमैया होंगे और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार होंगे. सिद्धारमैया सरकार में संभावित मंत्रियों की भी चर्चा शुरु हो गई है. इस मंत्रिमंडल में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे, पूर्व डिप्टी सीएम जी परमेश्वर, बीजेपी से आए लक्ष्मण सावदी, रुपा शशिधर, तनवीर सैत और कई अन्य नेता शामिल हो सकते है. सिद्धारमैया सरकार में लगभग 30 मंत्री शपथ लेंगे.

Advertisement