नई दिल्ली: सफर करते समय अक्सर लोगों के बीच सीट या बैठने के तरीके को लेकर विवाद सामने आते रहते हैं. ऐसा फ्लाइट में यात्रा करने के दौरान भी होता है. ताजा मामले में जब एक महिला ने शख्स के साथ अपनी सीट बदलने से इनकार कर दिया तो उसने महिला को पूरी यात्रा के […]
नई दिल्ली: सफर करते समय अक्सर लोगों के बीच सीट या बैठने के तरीके को लेकर विवाद सामने आते रहते हैं. ऐसा फ्लाइट में यात्रा करने के दौरान भी होता है. ताजा मामले में जब एक महिला ने शख्स के साथ अपनी सीट बदलने से इनकार कर दिया तो उसने महिला को पूरी यात्रा के दौरान परेशान किया. इस बात की जानकारी महिला ने खुद सोशल मीडिया पर दी है जिसे पढ़ने के बाद यूज़र्स हैरान हैं.
दरअसल महिला ने बताया है कि जब फ्लाइट में यात्रा करने के दौरान उसने एक व्यक्ति से सीट की अदला-बदली करने से इनकार किया तो व्यक्ति ने उससे किस तरह बदला लिया। महिला बताती हैं कि उन्होंने अपनी दोस्त के साथ कम बजट वाली यूरोपीय एयरलाइन बीच की रो में दो ओपोजिट गलियारे की सीट बुक की थी. क्योंकि दोनों ही महिलाओं को बीच की सीट पसंद नहीं है. जब लोग फ्लाइट में चढ़ ही रहे थे तो उनके बीच में बैठे शख्स ने कहा कि आप लोग साथ हैं तो एक तरफ बैठ जाइए और मैं गलियारे की सीट पर बैठ जाता हूं. लेकिन महिला ने शख्स को साफ़ इनकार कर दिया.
इसके बाद महिला ने व्यक्ति को बताया कि उन्होंने जान बूझकर इस तरह की सीट बुक की थी जिसपर व्यक्ति थोड़ा ग़ुस्से में आ गया. व्यक्ति ने कहा कि मैं तुम्हारी मदद कर रहा हूं. जिसपर महिला ने इनकार कर दिया. महिला बताती है कि व्यक्ति ने इस बात का खुलकर कोई विरोध नहीं क्या लेकिन उसने अपनी लंबी टांगें उसकी सीट की ओर एडजस्ट कर ली. पूरे रास्ते व्यक्ति ने अपने पांव महिला कि सीट की ओर ही फैलाएं रखे. कुछ समय बाद महिला को बैठने में दिक्कत होने लगी. इस किस्से को सुनने के बाद लोगों ने खूब प्रतिक्रिया दी. कई यूज़र्स ने व्यक्ति की इस हरकत पर नाराज़गी भी जताई. महिला ने ये पूरा किस्सा रेडिट पर शेयर किया है जिसपर खूब प्रतिक्रिया भी मिल रही है.
सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….
कर्नाटक: आज शाम बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, CM के लिए सिद्धारमैया के नाम पर लगेगी मुहर