मुंबई. शाहरुख खान के बयान पर विवाद बढ़ता देख सरकार ने मुंबई में उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी है. इस बीच बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि जो भी देश का सम्मान कम करने की कोशिश करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. हालांकि उन्होंने कहा कि उनके ट्वीट को गलत समझा गया था.
विजयवर्गीय ने इससे पहले शाहरुख़ को देशद्रोही बताया था. विवाद के बाद उन्होंने अपना ट्वीट तो हटा लिया था लेकिन माफी नहीं मांगी. ताजा बयान के बाद यही लग रहा है कि उन्हें इसपर कोई अफसोस नहीं है. हालांकि शाहरुख पर विवादित बयान के बाद बीजेपी नेताओं की आलोचना भी हो रही है. विपक्ष इसे लेकर काफी आक्रामक है.
गौरतलब है कि चार दिन से सुपरस्टार शाहरुख खान से जुड़ा विवाद जारी है. पहले पुरस्कार लौटाने का समर्थन करने पर उन्हें देशद्रोही कहा गया. और अब बीजेपी कह रही है कि आईपीएल फ्रेंचाईजी से जुड़े एक नोटिस की वजह से शाहरुख को देश खराब लगने लगा है. सलमान खान भी शाहरुख खान के समर्थन में आ गए हैं. अब यह विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है.