Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Karnataka: तमिलनाडु सीएम को खरगे और सिद्धारमैया ने लगाया फोन, शपथ ग्रहण समारोह में आने का दिया न्यौता

Karnataka: तमिलनाडु सीएम को खरगे और सिद्धारमैया ने लगाया फोन, शपथ ग्रहण समारोह में आने का दिया न्यौता

बेंगलुरु : कर्नाटक पिछले 4 दिनों से सीएम को लेकर मंथन चल रहा था जो आज जाकर के समाप्त हुआ. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया होंगे और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार होंगे. कांग्रेस ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विपक्षी नेताओं को आमंत्रित करना शुरु कर दिया है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष खरगे […]

Advertisement
Karnataka: तमिलनाडु सीएम को खरगे और सिद्धारमैया ने लगाया फोन, शपथ ग्रहण समारोह में आने का दिया न्यौता
  • May 18, 2023 3:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु : कर्नाटक पिछले 4 दिनों से सीएम को लेकर मंथन चल रहा था जो आज जाकर के समाप्त हुआ. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया होंगे और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार होंगे. कांग्रेस ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विपक्षी नेताओं को आमंत्रित करना शुरु कर दिया है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और सिद्धारमैया ने तमिलनाडु के सीएम स्टालिन को शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए न्यौता दिया है. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस सभी विपक्षी दलों को शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए न्यौता दे रही है. कांग्रेस इससे ये संदेश देना चाहती है कि पूरा विपक्ष एकजुट है.

कर्नाटक के सीएम होंगे सिद्धारमैया

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे. पार्टी ने आज आधिकारिक रूप से इसका ऐलान कर दिया. सीएम पद के रेस में शामिल रहे डीके शिवकुमार नई सरकार में उपमुख्यमंत्री बनेंगे. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में खड़गे डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया का हाथ थामे हुए हैं. बता दें कि आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष ने दोनों नेताओं से अपने आवास पर करीब एक घंटे तक मुलाकात की थी.

जनता से किया वादा पूरा करेंगे- खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया की तस्वीर साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि टीम कांग्रेस कर्नाटक के लोगों की प्रगति, कल्याण और सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है. हम 6.5 करोड़ कन्नडिगाओं से वादा की गई 5 गारंटियों को लागू करेंगे. उधर, डीके शिवकुमार ने भी खड़गे और सिद्धारमैया के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि कर्नाटक का सुरक्षित भविष्य और हमारे लोगों का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और हम इसकी गारंटी देने के लिए एकजुट हैं.

सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….

कर्नाटक: आज शाम बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, CM के लिए सिद्धारमैया के नाम पर लगेगी मुहर

Advertisement