Advertisement
  • होम
  • top news
  • कांग्रेस की ‘टीम कर्नाटक’ तैयार… खड़गे ने शेयर की शिवकुमार-सिद्धारमैया के साथ तस्वीर

कांग्रेस की ‘टीम कर्नाटक’ तैयार… खड़गे ने शेयर की शिवकुमार-सिद्धारमैया के साथ तस्वीर

बेंगलुरु/नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे. पार्टी ने आज आधिकारिक रूप से इसका ऐलान कर दिया. सीएम पद के रेस में शामिल रहे डीके शिवकुमार नई सरकार में उपमुख्यमंत्री बनेंगे. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में खड़गे […]

Advertisement
कांग्रेस की ‘टीम कर्नाटक’ तैयार… खड़गे ने शेयर की शिवकुमार-सिद्धारमैया के साथ तस्वीर
  • May 18, 2023 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु/नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे. पार्टी ने आज आधिकारिक रूप से इसका ऐलान कर दिया. सीएम पद के रेस में शामिल रहे डीके शिवकुमार नई सरकार में उपमुख्यमंत्री बनेंगे. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में खड़गे डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया का हाथ थामे हुए हैं. बता दें कि आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष ने दोनों नेताओं से अपने आवास पर करीब एक घंटे तक मुलाकात की थी.

जनता से किया वादा पूरा करेंगे- खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया की तस्वीर साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि टीम कांग्रेस कर्नाटक के लोगों की प्रगति, कल्याण और सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है. हम 6.5 करोड़ कन्नडिगाओं से वादा की गई 5 गारंटियों को लागू करेंगे. उधर, डीके शिवकुमार ने भी खड़गे और सिद्धारमैया के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि कर्नाटक का सुरक्षित भविष्य और हमारे लोगों का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और हम इसकी गारंटी देने के लिए एकजुट हैं.

सिद्धारमैया के समर्थन में ज्यादा विधायक

बताया जा रहा है कि केंद्रीय पर्यवेक्षकों के इनपुट के आधार पर कांग्रेस नेतृत्व ने सिद्धारमैया को सीएम बनाने का फैसला लिया. चुनाव परिणाम सामने आने के बाद बेंगलुरु पहुंचे 3 पर्यवेक्षक- महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे, कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह और पूर्व महासचिव दीपक बाबरिया ने सभी विधायकों से वन-टू-वन बात की. इसके बाद दिल्ली वापस आकर उन्होंने अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंपी. इस रिपोर्ट में उन्होंने खड़गे को बताया कि कांग्रेस के करीब 90 विधायक सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी से चर्चा कर नए सीएम के नाम का फैसला लिया.

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत

गौरतलब है कि, 13 मई को आए कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की. पार्टी को 224 में से 135 सीटें मिलीं. इसके बाद रविवार को बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सभी विधायकों ने नेता चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत किया. बाद में कांग्रेस अध्यक्ष ने तीनों पर्यवेक्षकों से सभी विधायकों से एक-एक कर बात करने कहा. कांग्रेस विधायकों से वन-टू-वन बात करने के बाद पर्यवेक्षक दिल्ली आए और सोमवार को अपनी रिपोर्ट खड़गे को सौंपी. इसके बाद अब कांग्रेस आलाकमान यानी खड़गे और गांधी परिवार ने कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम तय किया है.

सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….

कर्नाटक: आज शाम बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, CM के लिए सिद्धारमैया के नाम पर लगेगी मुहर

Advertisement