Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Cannes में Sara ali khan ने किये डेब्यू, रेड कार्पेट पर फर्स्ट लुक से फैंस हुए निराश

Cannes में Sara ali khan ने किये डेब्यू, रेड कार्पेट पर फर्स्ट लुक से फैंस हुए निराश

नई दिल्ली: सारा अली खान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में डेब्यू किया है. इस साल हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने अपने करियर की पहली रेड कारपेट वॉक की है. जहां उन्होंने बेहद साधारण से ऑउटफिट में रेड कारपेट पर रंग जमाया. लेकिन फैंस को उनका लुक कुछ ज़्यादा पसंद नहीं आ रहा है. […]

Advertisement
Cannes में Sara ali khan ने किये डेब्यू, रेड कार्पेट पर फर्स्ट लुक से फैंस हुए निराश
  • May 17, 2023 10:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: सारा अली खान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में डेब्यू किया है. इस साल हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने अपने करियर की पहली रेड कारपेट वॉक की है. जहां उन्होंने बेहद साधारण से ऑउटफिट में रेड कारपेट पर रंग जमाया. लेकिन फैंस को उनका लुक कुछ ज़्यादा पसंद नहीं आ रहा है. रेड कार्पेट पर तो अभिनेत्री ने अबू जानी संदीप खोसला का डिज़ाइन किया हुआ वाइट लहंगा पहना था लेकिन नाइड पार्टी के लिए सारा ने जो ड्रेस पहनी उसने यूज़र्स को काफी निराश किया.

सिंपल कपड़े नहीं आए पसंद

कांन्स नाइट पार्टी के लिए सारा अली खान ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी जो फिटेड ऑफ शोल्डर ड्रेस थी. ड्रेस के फ्रंट में एक बड़ा सा हार्ट बना था जिसके अंदर कई सारे छोटे-छोटे गोल्डन हर्ट्स बने थे. ऑउटफिट के साथ सारा ने बालों को बेहद सिंपल तरीके से खुला किया था और उन्होंने इसपर न्यूड मेकअप कैरी किया था. सारा अली खान ने इस दौरान अपना लुक नो ज्वेलरी रखा यानी उन्होंने किसी भी तरह की कोई ज्वेलरी नहीं पहनी थी. हालांकि यूजर्स सारा को इस सादे से अवतार में देख कर इंप्रेस नहीं हो पा रहे हैं.

बैग को लेकर भी हुईं ट्रोल

सारा अली खान के इस लुक पर एक सोशल मीडिया यूज़र्स ने कमेंट किया कि आखिर इन लोगों को कौन स्टाइल कर रहा है, इतना सिंपल की पूछो मत. वहीं एक और यूज़र ने कमेंट किया कि इन्हें देख कर लग रहा है कि ये कान्स में नहीं बल्कि किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए गई हैं. इस दौरान कई यूज़र्स ने सारा के बैग का भी मजाक उड़ाया. भले ही सारा अली खान के नाईट पार्टी लुक को ट्रोल किया जा रहा हो लेकिन उनके लहंगे वाले रेड कारपेट लुक को काफी प्रशंसा भी मिल रही है. अभिनेत्री ने रेड कारपेट पर रॉयल डेब्यू किया है जहां उन्होंने सफ़ेद रंग का लहंगा पहना था.

हमने कांग्रेस को बहुत कुछ दिया, कर्नाटक में होना चाहिए मुस्लिम डिप्टी सीएम: सुन्नी वक्फ बोर्ड

Karnataka Election: मंत्रिमंडल के गठन पर सबसे पहले 5 वादों को लागू करेंगे – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Advertisement