Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार के इस ज़िले में तेज आंधी व बारिश का अलर्ट, बच कर रहें किसान

बिहार के इस ज़िले में तेज आंधी व बारिश का अलर्ट, बच कर रहें किसान

पटना: बिहार में गर्मी के सितम से पिछले दिनों में कुछ राहत मिली है और अब फिर से पुरवाई हवा से गर्मी से बेहाल लोगों को राहत मिलेगी। इससे बिहार के पूर्णिया में मौसम के फिर से करवट लेने की उम्मीद है, ऐसे में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम […]

Advertisement
बिहार के इस ज़िले में तेज आंधी व बारिश का अलर्ट, बच कर रहें किसान
  • May 17, 2023 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार में गर्मी के सितम से पिछले दिनों में कुछ राहत मिली है और अब फिर से पुरवाई हवा से गर्मी से बेहाल लोगों को राहत मिलेगी। इससे बिहार के पूर्णिया में मौसम के फिर से करवट लेने की उम्मीद है, ऐसे में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्णिया में तूफान के साथ बारिश की भी उम्मीद है। ऐसे में आने वाले दिनों में वहां का मौसम कैसा रहेगा? आइए इस खबर के जरिए से जानते है।

 

➨ हल्की बारिश और गरज की उम्मीद

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 18 से 21 मई के बीच पूर्णिया में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है और इसके साथ ही गरज और बिजली गिरने की भी उम्मीद है, इसलिए मौसम विभाग ने विशेष चेतावनी जारी की है। सामान्य लोगों और किसानों दोनों के लिए, सावधानी बरतने की पुरजोर सलाह दी जाती है।

 

➨ कैसा रहेगा ज़िले का तापमान

मौसम विज्ञानी दयानिधि चौबे ने बताया कि पूर्णिया में अगले पांच दिनों तक मौसम के अधिकतम तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान बढ़कर 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम की अधिकतम आर्द्रता 85℅ और न्यूनतम आर्द्रता 20% होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान पूर्णिया में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने के भी आसार है।

 

 

➨ किसानों के लिए खास टिप्स

इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बदलते मौसम में किसान भाइयों को विशेष सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द अपनी फसलों की कटाई करें और उनका संरक्षण सुनिश्चित करें। यदि मौसम खराब होने पर आप अपने खुले मैदान में नहीं रहते हैं और आप खेतों में काम करते हैं और उस दौरान बिजली या कड़कड़ाहट सुनाई देती है, तो किसान भाइयों को तुरंत खेत छोड़ देना चाहिए और पक्के मकान में शरण लेनी चाहिए। साथ ही आपको बता दें कि ख़राब मौसम के दौरान कई लोग पेड़ के नीचे छिप जाते हैं, लेकिन ऐसा करना आपके लिए जानलेवा हो सकता है।

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

Advertisement