Advertisement

Telangana: कर्नाटक में जीत के बाद कांग्रेस के हौसले बुलंद, तेलंगाना पर नजर

हैदराबाद : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. उसके बाद सीएम के लिए कांग्रेस में मंथन चल रहा है. सीएम की रेस में सबसे आगे सिद्धारमैया चल रहे है. कर्नाटक में चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद है. 4-5 महीने बाद तेलंगाना में विधानसभा […]

Advertisement
Telangana: कर्नाटक में जीत के बाद कांग्रेस के हौसले बुलंद, तेलंगाना पर नजर
  • May 17, 2023 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

हैदराबाद : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. उसके बाद सीएम के लिए कांग्रेस में मंथन चल रहा है. सीएम की रेस में सबसे आगे सिद्धारमैया चल रहे है. कर्नाटक में चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद है. 4-5 महीने बाद तेलंगाना में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. अभी से कांग्रेस के कार्यकर्ता तेलंगाना के विधानसभा चुनाव के लिए लग गए है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए रणनीती बनाने वाले सुनील को तेलंगाना के प्रबंधन की भी जिम्मेदारी दी गई है.

सुनील ने प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी

कर्नाटक मे चुनाव जीतने के बाद सुनील का कद काफी बढ़ गया है. अब कांग्रेस की नजर तेलंगाना पर है. सुनील ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट पार्टी को सौप दी है. उस रिपोर्ट में सुनील ने बताया है कि तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी जीत सकती है. सुनील अपने आवास से ही तेलंगाना पर नजर बनाए हुए थे. सुनील को प्रशांत किशोर का करीबी भी माना जाता है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी ने धुआंधार रैलियां की थी जिसका नतीजा सामने है. वहीं तेलंगाना कांग्रेस के नेता भी चाहते है कि प्रियंका गांधी ज्यादा समय यहीं पर बिताए. कर्नाटक में जीते के बाद से कांग्रेस हाईकमान की नजर तेलंगाना पर टिकी है. वहीं मध्यप्रदेश , राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी चुनाव होने वाले है. वहां पर भी कांग्रेस सक्रिय हो गई है. कांग्रेस मध्यप्रदेश में मध्य प्रदेश मांगे कमलनाथ के नारे से चुनावी मैदान में उतर गई है. पूर्व सीएम कमलनाथ मौजूदा सीएम शिवराज सिंह पर लगातार हमला बोल रहे है.

हमने कांग्रेस को बहुत कुछ दिया, कर्नाटक में होना चाहिए मुस्लिम डिप्टी सीएम: सुन्नी वक्फ बोर्ड

Karnataka Election: मंत्रिमंडल के गठन पर सबसे पहले 5 वादों को लागू करेंगे – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Advertisement