Advertisement

पश्चिम बंगाल सरकार ने बढ़ाई सौरव गांगुली की सुरक्षा, अब Z-श्रेणी के सुरक्षा घेरे में रहेंगे पूर्व क्रिकेटर

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. पश्चिम बंगाल सरकार ने पूर्व क्रिकेटर की सुरक्षा में इजाफा किया है. बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके गांगुली अभी तक वाई श्रेणी की सुरक्षा घेरे में रहते थे. जानकारी के मुताबिक, सौरव गांगुली की ओर से सुरक्षा व्यवस्था […]

Advertisement
पश्चिम बंगाल सरकार ने बढ़ाई सौरव गांगुली की सुरक्षा, अब Z-श्रेणी के सुरक्षा घेरे में रहेंगे पूर्व क्रिकेटर
  • May 17, 2023 12:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. पश्चिम बंगाल सरकार ने पूर्व क्रिकेटर की सुरक्षा में इजाफा किया है. बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके गांगुली अभी तक वाई श्रेणी की सुरक्षा घेरे में रहते थे. जानकारी के मुताबिक, सौरव गांगुली की ओर से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के संबंध में कोई अनुरोध नहीं किया गया था, पश्चिम बंगाल सरकार ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने का फैसला लिया है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि गांगुली की सुरक्षा को कोई खतरा था या नहीं.

नए राजनीतिक समीकरण का इशारा

पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा सौरव गांगुली को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करना नए राजनीतिक समीकरण की ओर इशारा करता है. राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चाओं की माने तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सौरव गांगुली की सुरक्षा में इजाफा कर उनकी तरफ सियासी दोस्ती का हाथ बढ़ा रही हैं. बता दें कि साल 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले गांगुली के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा थी, हालांकि पूर्व क्रिकेटर भगवा पार्टी में शामिल नहीं हुए और बीजेपी को भी चुनाव में हार झेलनी पड़ी. बाद में एकाएक दोनों के बीच रिश्तों में खटास की खबरें आईं, माना जा रहा है कि इसी वजह से सौरव को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटना पड़ा.

दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हुए हैं गांगुली

गौरतलब है कि इस वक्त सौरव गांगुली आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. वे दिल्ली की टीम में डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के पद पर हैं. हालांकि उनकी टीम आईपीएल 2023 में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. आज दिल्ली कैपिटल्स अपना लीग स्तर का आखिरी मुकाबला खेलेगी. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में यह मैच होगा, जहां गांगुली की टीम पंजाब किंग्स से टकराएगी.

Advertisement