Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना वायरस के 1 हजार 21 मामले

Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना वायरस के 1 हजार 21 मामले

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,021 मामले सामने आए है. इतना ही नहीं देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 11,393 हो गई है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कल कोरोना से 12 लोगों की मौत हो गई थी. अब तक तकरीबन 4,44,37,304 मरीज कोरोना वायरस से ठीक […]

Advertisement
Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना वायरस के 1 हजार 21 मामले
  • May 17, 2023 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,021 मामले सामने आए है. इतना ही नहीं देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 11,393 हो गई है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कल कोरोना से 12 लोगों की मौत हो गई थी. अब तक तकरीबन 4,44,37,304 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं.

गर्मी के कारण कमज़ोर पड़ा कोरोना

देश में बढ़ती गर्मी के सामने कोरोना वायरस कमजोर पड़ गया है, लेकिन दूसरी तरफ डायरिया और डिहाइड्रेशन का खतरा भी बढ़ गया है। कोरोना वायरस कमजोर होने के कारण शहर में हर प्रकार के फीवर के मामले में कमी देखी गई है।

कोरोना मामलों में लगातार आई गिरावट

दरअसल एलएनजेपी के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर सुरेश कुमार का कहना है कि पिछले 4 दिनों से उनके यहां कोरोना वायरस का एक भी मरीज नहीं नजर आया है। साथ ही कहा कि जैसे ही गर्मी का असर तेज हुआ है, वैसे ही कोविड के मामलों में भी गिरावट आई है।

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर रोक लगाने की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Advertisement