केंद्र में मोदी के 9 साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने केंद्र में अपने 9 साल को पूरा कर लिया है. पीएम मोदी के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी एक बड़े आयोजन की तैयारी कर रही है. वहीं इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बड़े आयोजन की तैयारी में बीजेपी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय […]

Advertisement
केंद्र में मोदी के 9 साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

SAURABH CHATURVEDI

  • May 16, 2023 9:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने केंद्र में अपने 9 साल को पूरा कर लिया है. पीएम मोदी के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी एक बड़े आयोजन की तैयारी कर रही है. वहीं इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

बड़े आयोजन की तैयारी में बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 29 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वो ये प्रेस कॉन्फ्रेंस केंद्र में पीएम मोदी के 9 साल पूरा होने पर करेंगे. इस खास मौके पर सभी सांसदों को पार्टी की तरफ से खास संदेश दिया गया है. उनको ये जिम्मेदारी दी गई है कि वो दूसरे लोकसभा क्षेत्र में प्रवास करके वहां के बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. वहीं दूसरी तरफ पार्टी अपने पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी और ये बैठक राष्ट्रीय, राजकीय और जिला स्तर पर होगी.

2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी

गौरतलब है कि केंद्र में पीएम मोदी की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने अपने 9 साल पूरा कर लिए है. अब इसको लेकर पार्टी एक बड़ा आयोजन करने की तैयारी में है. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य अगले साल होने वाले 2024 लोकसभा चुनाव को साधना भी है. ऐसे में बीजेपी अपनी 9वीं वर्षगांठ को भव्य और विशाल रूप बनाना चाहती है.

Advertisement