Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • PAKISTAN : आर्मी चीफ ने पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ खोला मोर्चा, चलेगा केस

PAKISTAN : आर्मी चीफ ने पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ खोला मोर्चा, चलेगा केस

नई दिल्ली : पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनों से बवाल चल रहा है. फरवरी और मार्च में पाकिस्तान की आर्थिक हालत बहुत ही खराब थी. खाने-पीने का सामान इतना महंगा हो गया था कि आम लोगों की पहुंच से बाहर था. आटा, चावल, और दाल के भाव आसमान छू रहे थे. इसी बीच कुछ दिन […]

Advertisement
PAKISTAN : आर्मी चीफ ने पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ खोला मोर्चा, चलेगा केस
  • May 16, 2023 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनों से बवाल चल रहा है. फरवरी और मार्च में पाकिस्तान की आर्थिक हालत बहुत ही खराब थी. खाने-पीने का सामान इतना महंगा हो गया था कि आम लोगों की पहुंच से बाहर था. आटा, चावल, और दाल के भाव आसमान छू रहे थे. इसी बीच कुछ दिन पहले जब पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था. उनके पार्टी के समर्थक सड़क पर उतरकर हिंसक प्रदर्शन करने लगे. पाकिस्तान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सेना को निशाना बनाया गया है. इसके बाद पाकिस्तान के जनरल असीम मुनीर पूर्व पीएम इमरान खान और इनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है.

कार्रवाई करने का दिया आदेश

जनरल असीम मुनीर ने सैन्य प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ सख्त कार्रवाई के करने का आदेश दिया है. इन लोगों के खिलाफ आर्मी एक्ट के तहत केस चलेगा. जनरल असीम मुनीर ने कहा है कि जानबूझकर सेना को निशाना बनाया गया है इसलिए अब हिंसा फैलाने वाले के ऊपर कार्रवाई की जाएगी. असीम मुनीर ने कहा कि कोर कमांडर के घर को निशाना बनाया गया इसके पीछे इमरान खान का हाथ है.

इमरान के खिलाफ चलाया जाएगा ट्रायल

बता दें, पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने सोमवार को फैसला किया है कि नागरिक और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने और आगजमी करने वालों के खिलाफ पाकिस्तानी सेना अधिनियम और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम सहित देश के संबंधित कानूनों के तहत ट्रायल चलाया जाएगा.

ये फैसला सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर की अध्यक्षता में जीएचक्यू में हुई बैठक मे लिया गया है. इसके अलावा सेना ने बड़ा खुलासा करते हुए 9 मई को इमरान के समर्थकों द्वारा सेना के ऊपर हुए हमले को सुनियोजित सजिश का हिस्सा बताया है.

Advertisement