Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Cold Drink: 17 सालों से सिर्फ कोल्ड ड्रिंक पीकर जिंदा हूं, शख्स के दावे से लोग हैरान

Cold Drink: 17 सालों से सिर्फ कोल्ड ड्रिंक पीकर जिंदा हूं, शख्स के दावे से लोग हैरान

नई दिल्ली: गर्मियों के मौसम में कई लोग कोल्ड ड्रिंक का सेवन करते हैं. हालांकि अधिकतर लोगों को यह बात पता है कि कोल्ड ड्रिंक पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है. इसके अलावा अवश्यकता से अधिक कोल्ड ड्रिंक शरीर के हड्डियों को अशक्त करती है. ठीक इसके विपरीत ईरान के रहने वाले एक व्यक्ति […]

Advertisement
Cold Drink: 17 सालों से सिर्फ कोल्ड ड्रिंक पीकर जिंदा हूं, शख्स के दावे से लोग हैरान
  • May 16, 2023 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: गर्मियों के मौसम में कई लोग कोल्ड ड्रिंक का सेवन करते हैं. हालांकि अधिकतर लोगों को यह बात पता है कि कोल्ड ड्रिंक पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है. इसके अलावा अवश्यकता से अधिक कोल्ड ड्रिंक शरीर के हड्डियों को अशक्त करती है. ठीक इसके विपरीत ईरान के रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि उसने 17 सालों से अन्न ग्रहण नहीं किया है. साल 2006 से अबतक वह केवल कोल्ड ड्रिंक पीकर जिंदा है।

क्या है मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के रहने वाले घोलमरेजा अर्देशिरी नाम के एक व्यक्ति ने दावा किया है कि 2006 में आखिरी बार उसने खाना खाया था. इसके बाद से उसने खाना नहीं खाया है. घोलमरेजा का कहना है कि वह 17 सालों से केवल कोल्ड ड्रिंक पीकर जिंदा है. घोलमरेजा के दावे सुनकर लोग भी सिर पकड़ लिया है. घोलमरेजा को लगता है कि उसका पेट रिर्फ कोल्ड ड्रिंक पचाने के लिए ही बना है।

फाइबर ग्लास रिपेयरिंग का काम करता है घोलमरेजा

आपको बता दें कि घोलमरेजा अर्देशिरी फाइबर ग्लास रिपेयरिंग का काम करता है. घोलमरेजा का कहना है कि उसे कार्बोनेटेड ड्रिंक से ऊर्जा मिलती है. घोलमरेजा ने आगे बताया कि कोल्डड्रिंक पिने से उसका पेट भर जाता है. इस संबंध में घोलमरेजा ने कई डॉक्टरों से बातचीत की और अपनी शिकायत बताते हुए कहा कि जब वो खाना खाता है तो उसे लगता है कि उसके मुंह में बाल जा रहा है. हर दिन कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद भी घोलमरेजा का शरीर बिलकुल तंदुरुस्त है. हालांकि अबतक इसके पीछे की वजह का पता नहीं चला है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement